www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
दोस्तों, बहुत से साथी ये जानने को उत्सुक है या पूछते रहते है कि सुप्रीम कोर्ट में 4 साल के अनुभव वाले और पीजीटी शॉर्टलिस्टिंग वाले केस की सुनवाई कब है या सुनवाई कब होगी ? दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे ये केस सुप्रीम कोर्ट में अभी माननीय बेंच के सामने लिस्ट होने है और लिस्टिंग के लिए रजिस्ट्रार कोर्ट ने करीबन 3 महीने पहले आदेश पारित भी किये हुए है लेकिन सुप्रीम कोर्ट में माननीय बेंच में केस लिस्ट होने की एक विशेष प्रक्रिया है और बीच में पिछले 2-3 महीनो में सुप्रीम कोर्ट में काफी छुटियों की वजह से बहुत सारे केस लिस्ट होने बाकि पड़े है। अब फिर से 18 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुटिया है। हम अपने पुरे प्रयास कर रहे थे कि किसी भी तरह हमारे केस जल्दी से जल्दी या दिसंबर में माननीय बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए लिस्ट हो जाये लेकिन दिसंबर में सिर्फ फ्रेश मेटर (नये फ़ाइल हुए केस) ही लिस्टिंग किये जा रहे है इसलिए अब हमारे केस जनवरी के प्रथम या दूसरे सप्ताह में ही माननीय बेंच के समक्ष लिस्ट होंगे। जैसे ही हमारे केस माननीय बेंच में लिस्ट हो जायेगे वैसे ही तुरंत साथिओ को अप्डेट कर देंगे। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment