www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
ईंट-भट्टा मजदूरों के बच्चों को मिलेगा स्कूलों में दाखिला: गीता भुक्कल
|
चंडीगढ़ त्न शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि प्रदेश के ईंट भट्टा मजदूरों के बच्चों को पास के ही सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाया जाएगा। इन बच्चों को पुस्तकें, यूनिफार्म और मिड-डे-मील भी उपलब्ध कराने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा। विभाग की ओर से कोई बच्चा शिक्षा पाने से वंचित न रहे इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार की गई थी। भुक्कल ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में बेटियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए परिवहन विभाग के साथ बेहतर तालमेल करते हुए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। हाल ही में गोहाना रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेटियों को सम्मान देते हुए उन्हें नि:शुल्क बस सुविधा देने का निर्णय लिया है। कई विद्यालयों में अध्यापकों की कमी के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि रेशनेलाइजेशन प्रक्रिया के तहत शिक्षकों को एडजेस्ट किया जा रहा है। |
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment