एमडीयू में रोल नंबर नहीं मिलने से गुस्से में था आरोपी, गिरफ्तार
रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. आशीष दहिया को सोमवार सुबह उनके कार्यालय में ही एक छात्र वेदेंद्र ने गोलियां मारकर घायल कर दिया। आरोपी छात्र रोल नंबर न मिलने की वजह से गुस्से में था। डॉ. दहिया को एक गोली पेट में और एक जांघ में लगी। उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने शाम को गोहाना अड्डा के पास आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे एमडीयू में डॉ. आशीष दहिया अपने कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान एक युवक आया और उसने आफिस में घुसते ही डॉ. दहिया पर फायरिंग कर दी। इस दौरान दो गोलियां डॉ. दहिया को लगीं और वे वहीं गिर गए। इसके बाद हमलावर वहां से बाइक पर फरार हो गया। इधर, गोली की आवाज सुनकर स्टाफ के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल निदेशक को पीजीआई में भर्ती कराया। घटना का पता चलते ही एसपी राजेश दुग्गल भी पुलिस टीम के साथ पीजीआई पहुंचे। वहीं एमडीयू और पीजीआई के कुलपति भी आपातकालीन विभाग में डॉ. दहिया का हाल जानने पहुंच गए। पुलिस टीम ने एमडीयू में घटनास्थल का मुआयना किया, जहां पुलिस को मैनेजमेंट के छात्र वेदेंद्र का आई कार्ड मिला। अपराध जांच शाखा की टीम ने कुछ घंटे बाद वेदेंद्र को गोहाना अड्डा के पास उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वेदेंद्र ने माना कि उसने ही निदेशक पर फायरिंग की है। पुलिस मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश करेगी।
संबंधित पेज 2
• होटल प्रबंधन विभाग के निदेशक के आफिस में वारदात
• डॉ. आशीष दहिया को लगी दो गोलियां, पीजीआई में भर्ती
• घटनास्थल पर गिरा आरोपी का आईकार्ड तुरंत पकड़ा गया
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
study to khud nahi large or dosh dete gain teacher ko or goli matte ha
ReplyDelete