www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
निजी स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त
कैथल। सुबह जल्दी स्कूल लगाकर सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ अब शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपना लिया है। बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निजी स्कूलों को व्यक्तिगत तौर पर फोन व ईमेल के माध्यम से जल्द स्कूल लगाने पर कार्रवाई के लिए निर्देश और पत्र जारी कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही ने बताया किया कि कड़ाके के ठंड में कुछ निजी स्कूल संचालक अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए सुबह आठ बजे जल्दी स्कूल लगा रहे हैं।
इस कारण बच्चों व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों का समय एक दिसंबर से आठ बजे से बदलकर 9.30 कर दिया था। उन्होंने बताया कि सुबह जल्द लगने वाले निजी स्कूलों को व्यक्तिगत तौर पर फोन के माध्यम से व स्कूल की ईमेल पर स्कूल का सरकार के तय समय पर लाने के आदेश जारी कर दिए हैं। पत्र में लिखा गया है कि अगर कोई स्कूल सरकार द्वारा तय समय से जल्दी स्कूल लगाता है तो उसकी शिकायत शिक्षा विभाग कर दी जाएगी। विभाग के आदेशानुसार स्कूल पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया सभी निजी स्कूल संचालकों ने आश्वासन दिया है कि स्कूल को शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार की समय बदल दिया जाएगा।
अमर उजाला ने 10 दिसंबर और 18 दिसंबर को ठंड में भी नहीं बदला निजी स्कूलों का समय से जुड़ा समाचार प्रकाशित कर अभिभावकों और बच्चों की परेशानी को प्रमुखता से उठाया। इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निजी स्कूलों का व्यक्तिगत फोन व ईमेल के माध्यम से कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया।
इंपैट
•सुबह जल्द स्कूल खुले तो होगी कार्रवाई
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment