विभाग को नहीं मिल रहे आरक्षित वर्ग के डॉक्टर


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
विभाग को नहीं मिल रहे आरक्षित वर्ग के डॉक्टर 
चंडीगढ़ त्न हरियाणा सरकार को आरक्षित वर्ग के डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश में इस समय आरक्षित कोटे के करीब 300 पदों का बैकलॉग है। हालात ये बन गए हैं कि पूर्व सैनिक कोटे के खाली चल रहे पदों को तो अब सामान्य कोटे से भरने पर विचार कर रही है। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने अब अनुबंध के आधार पर डॉक्टर रखने का फैसला किया है। इनमें सेवानिवृत्त चिकित्सकों को भी मौका दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने माना कि विभाग में डॉक्टरों के 407 पद रिक्त हैं, इनमें से 282 पद आरक्षित श्रेणी के हैं। इतनी बड़ी संख्या में बैकलॉग होने की वजह यह है कि काफी प्रयास करने के बावजूद सरकार को इन वर्गों के अभ्यर्थी ही नहीं मिल रहे हैं। आरक्षित वर्ग में 168 पद अनुसूचित जाति, 67 पद भूतपूर्व सैनिक और 47 पद नि:शक्तजनों के हैं।

अनुसूचित जाति के 168 पदों को भरने के लिए 16 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती इसी माह कर ली जाएगी।

1500 से ज्यादा का है बैकलॉग: रकार में इस समय अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के 15,041 पदों का बैकलॉग चल रहा है। इनमें 8,781 पद अनुसूचित जाति और 6,260 पद पिछड़ी जाति के हैं। यह बैकलॉग पिछले कई साल से चला आ रहा है। इसे खत्म करने के लिए सरकार अब विशेष भर्ती अभियान शुरू करेगी। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.