(एचसीएस) की भर्ती में धांधली के आरोपों को लेकर इनेलो ने पुलिस बेरिकेड्स तोड़कर सीएम हाउस को घेर लिया


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
भास्कर न्यूजत्न


हरियाणा प्रशासनिक सेवा (एचसीएस) की भर्ती में धांधली के आरोपों को लेकर इनेलो ने गुरुवार को पुलिस बेरिकेड्स तोड़कर सीएम हाउस को घेर लिया। इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे तक जिले के आला अफसरों की मौजूदगी में सरकार को जमकर कोसा। दुष्यंत ने भर्ती को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही और एडीसी आरसी बिधान को मांग पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इनेलो ने शहर के मेडिकल मोड़ पर एचसीएस भर्ती में कथित धांधली को लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। योजना के तहत एक बजे इनसो व इनेलो कार्यकर्ता मोड़ के नजदीक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के पास पार्क में एकत्रित होने शुरू हो गए। करीब पौने तीन बजे दुष्यंत चौक पर पहुंचे। 5 मिनट बाद ही कार्यकर्ता सीएम हाउस की ओर बढऩे लगे, लेकिन पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया। डीएसपी शमशेर दहिया व अनिल यादव के नेतृत्व में बराबर की संख्या में मौजूदगी के बावजूद पुलिस इनेलो कार्यकर्ताओं को सीएम हाउस की तरफ बढऩे नहीं रोक सकी। कार्यकर्ताओं ने एक तरफ के अवरोधक उखाड़ दिया और पांच मिनट के अंदर पुलिस से पहले डी पार्क पहुंच गए। भाग- दौड़कर पुलिसकर्मियों ने सीएम हाउस पर मोर्चा संभाला। तब जाकर कार्यकर्ताओं को सीएम हाउस के अंदर घुसने से रोका जा सका।

इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने सीएम हाउस के बाहर खड़े होकर एडीसी आरसी बिधान, एसपी राजेश दुग्गल, एसडीएम अमरदीप जैन, डीएसपी शमशेर दहिया की मौजूदगी में जमकर प्रदेश सरकार को कोसा। कांग्रेस नेताओं को जेल में भेजने की चेतावनी दी। पौने चार बजे दिग्विजय चौटाला ने एडीसी आरसी बिधान को ज्ञापन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की।

अफसरों की मौजूदगी में सरकार को कोसा

हुड्डा गोहाना से आएं या उचाना से, इनेलो तैयार

इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चाहे गोहाना से चुनाव लड़ें या उचाना से, पार्टी हर जगह उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार है। अब की बार तो गढ़ी सांपला किलोई से सीएम व रोहतक लोकसभा क्षेत्र से दीपेंद्र हुड्डा भी चुनाव हारेंगे। कांग्रेसी इनेलो पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हैं, लेकिन जिन 3,200 शिक्षकों को नौकरी देने की वजह से ओमप्रकाश चौटाला व अजय चौटाला जेल में हैं। उसमें ज्यादा रोहतक व रेवाड़ी के रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उन लोगों की सूची तैयार करें, जो रिश्वत लेकर नौकरी लगवा रहे हैं। ताकि समय आने पर ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

गुरुवार को रोहतक में बेरिकेड्स तोड़कर सीएम हाउस का घेराव करते इनेलो समर्थक। इस दौरान दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैनर के माध्यम से एचसीएस के ७ उम्मीदवारों के नाम व नेताओं से संबंध दिखाए। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.