हरियाणा में बैकलॉग पूरा करने की प्रक्रिया शुरू


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)चंडीगढ़(ब्यूरो)। हरियाणा सरकार
अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के पंद्रह
हजार से ज्यादा रिक्त पद भरेगी। यह
बैकलॉग पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर
दी है। यह जानकारी अनुसूचित जाति एवं
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री गीता भुक्कल
ने जारी बयान में दी।
उन्होंने डॉ. भीम राव अंबडेकर के
परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देते
हुए कहा कि वे महान विद्वान, देशभक्त,
अर्थशास्त्री एवं इतिहासकार थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा ने अनुसूचित जाति के 8,781 और
पिछड़ा वर्ग के 6,260 पदों समेत कुल
15041 पदों का बैकलॉग पूरा करने
की घोषणा की थी। अब यह
प्रक्रिया जारी है। ‘मुख्यमंत्री अनुसूचित
जाति एवं पिछड़ा वर्ग चौपाल योजना’ के
तहत 400 करोड़ से करीब 8,000 (शहर एवं
गांवों में) चौपालों का निर्माण एवं
मरम्मत एक वर्ष में की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.