.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
बीसीए के पेपर में ५ प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस
|
भिवानी त्नबीएससी के रि-अपीयर विद्यार्थियों के बाद अब बीसीए के रि-अपीयर परीक्षार्थी एमडी यूनिवर्सिटी की गलती का शिकार हुए। बीसीए रि-अपीयर मैथमेटिक्स 102 व 103 की परीक्षा में अधिकतर प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस रहे। दरअसल दोनों ही प्रश्न पत्रों में एक-दूसरे विषय के आठ में से पांच-पांच प्रश्न आए हुए थे। परीक्षार्थियों ने परीक्षा दोबारा कराए जाने या ग्रेस माक्र्स देने की मांग की है। शिकायतों के बाद परीक्षा केंद्र की चीफ सुपरिंटेंडेंट ने मामला परीक्षा नियंत्रक के समक्ष रखा, जिस पर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। बीसीए री अपीयर मैथमेटिक्स की दोनों परीक्षाओं 102 में 103 विषय के और 103 विषय की परीक्षा में 102 विषय के प्रश्न पूछे गए। 102 की परीक्षा 16 दिसंबर को हुई। परीक्षार्थियों ने आउट ऑफ सिलेबस पर ऑब्जेक्शन उठाया, मगर उनकी नहीं चली और उन्हें वहीं प्रश्न पत्र करने के लिए दिया गया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद सुपरिंटेंडेंट को लिखित में आउट ऑफ सिलेबस की शिकायत की। 19 दिसंबर को हुई मैथमेटिक 103 विषय की परीक्षा में भी पहले वाली गलती दोहराई गई और इस बार 102 विषय के प्रश्न पूछे गए। |
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment