झज्जर में शिक्षामंत्री और कुरुक्षेत्र में वित्तमंत्री के घरों के बाहर प्रदर्शन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)


हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी व आशा वर्कर संगठन से जुड़ी महिलाएं रविवार को शिक्षा व सामाजिक न्याय मंत्री गीता भुक्कल के निवास पर शक्ति प्रदर्शन के बाद पहुंची। इधर, पंजाब की तर्ज पर वेतनमान की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों लिपिकवर्गीय कर्मचारियों ने वित्तमंत्री निवास पर धरना प्रदर्शन किया।

झज्जर में कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारियों और आशा वर्करों ने मंत्री निवास पर जोरदार नारेबाजी कर सरकार को आड़े हाथों लिया। पुलिस प्रशासन ने मंत्री निवास के पास ही बैरीकेट्स लगा रखे थे,ताकि प्रदर्शनकारी मंत्री निवास को नहीं घेर सकें। इधर नारेबाजी के रूप में प्रदर्शन करते हुए आ रहे लोग जैसे ही मंत्री निवास के पास पहुंचे। बैरीकेट्स लगाकर खड़े हुए पुलिस जवानों ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढऩे से रोका।

हालांकि प्रदर्शनकारी पुरुष व महिला मंत्री निवास तक उन्हें ज्ञापन देने की बात कह रहे थे। इसके बाद भी सुरक्षा के लिहाज से जब पुलिस ने भीड़ को रोका तब आशा वर्कर मुखर हो गईं और शक्ति प्रदर्शन कर दिया। महिलाओं ने बैरीकेट्स हटा दिए और पुलिस कर्मचारियों के रोकने के बाद भी बैरीकेट्स के पार चली गईं। इधर तनाव की स्थिति देख ड्यूटी मजिस्टे्रट संकल्प लिया और पुलिस अफसरों ने कानून हाथ में न लेने की बात कही। तब प्रदर्शनकारी रुके। हालांकि यहां तालमेल कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जगवीर सुहाग ने कहा कि प्रदर्शनकारी कानून हाथ में नहीं ले रहे हैं, वे मंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं इसके बाद प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधि मंडल मंत्री गीता भुक्कल से मिला और अपनी बात रखी।

येे हैं मांगें ... प्रदेश के कर्मचारी-शिक्षक सरकारी विभागों में लागू की जा रही आउट सोर्सिंग, निजीकरण, ठेकाकरण नीतियों का विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों-शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा आशा वर्कर को फिक्स मानदेय देने की मांग है।

झज्जर में रविवार को प्रदर्शन के बाद हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के सदस्यों और आशा वर्करों से बात करतीं शिक्षा व सामाजिक न्याय मंत्री गीता भुक्कल।

लिपिकवर्गीय कर्मचारियों ने पंजाब की तर्ज पर मांगा वेतन

कुरुक्षेत्र. पंजाब की तर्ज पर वेतनमान की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों लिपिकवर्गीय कर्मचारियों ने वित्तमंत्री निवास पर धरना प्रदर्शन किया। हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर से सभी सरकारी विभागों के लिपिक कर्मचारियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि अगर मांग को लागू नहीं किया गया तो 22 दिसंबर को रोहतक में होने वाली हल्ला बोल रैली में सरकार को सीधे चुनौती दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.