|
नई दिल्लीत्न रूसी साइबर अपराधियों ने एक ऐसा कंप्यूटर वायरस तैयार किया है, जो भारत सहित किसी भी देश के बैंक खाते से पैसे उड़ा सकता है। सुरक्षा सॉफ्टवेयर भी इसका पता नहीं लगा सकते। 'नेवरक्वेस्ट' नाम का यह वायरस संदिग्ध वेबसाइट्स से अटैक करता है। ऑनलाइन खाते संचालित करने के लिए यूजर्स नेम और पासवर्ड चुराता है। खाते को पूरी तरह खाली कर देता है।
नेवरक्वेस्ट ऐसे करता है हमला : ञ्च यह वायरस इंटरनेट ब्राउजर के साथ स्क्रिप्ट तैयार करता है। इससे हर जानकारी हैकर तक पहुंचती है।
ञ्चकंप्यूटर पर ऑनलाइन अकाउंट ब्राउज करने पर यूजर का नाम और पासवर्ड हैकर के पास कॉपी होकर चला जाता है।
ञ्चइसके बाद हैकर यूजर के खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता है। |
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
Bank's are not safe to deposit the money. So money will be safe in your hand.
ReplyDelete