www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
कल की अतिथि अध्यापक संघ की सरकार से हुई बातचीत में वेतन बढ़ोतरी पर सहमती नहीं बनी।बाकि जिन भी मुद्दों पर चर्चा हुई उनसे हम पूर्णत: सहमत है। रेगुलर के मुद्दे पर सरकार ने विधान सभा चुनाव से पहले प्रदेश के लगभग 70 हजार कच्चे कर्मचारियो की पालिसी बनाने का आश्वाशन दिया।
सेवा सुरक्षा के मुद्दे पर सी एम ने केवल widow या handicap teacher को ही गेस्ट टीचर के against भेजने का आदेश दिया व गेस्ट टीचर को तुरंत उसी आर्डर पर उसी ब्लॉक में एडजस्ट करने को कहा
रोहतक में चले 3 महीने क अनशन पर नाराजगी दिखाई
वेतन केवल 5-7% ही बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिसे यूनियन ने नकार दिया
वेतन को छोड़कर हर मामले में cm गंभीर दिखाई दिए।पूरा वेतन देने के मामले में प्रधान अरुण मलिक जी ने पूरा जोर लगाया परन्तु cm ने नहीं मानी।
बाद में अरुण मालिक ने आये हुए गेस्ट टीचर को बताया की हमारी वेतन को छोड़कर सभी मांगे लगभग मानी गयी ।वेतन के मामले में दोबारा मिलने का प्रयास किया जायेगा। वेतन के अलावा वे हमारे हर मुद्दे के प्रति गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने बार बार हमारे लिए रेगुलर का रास्ता बहुत जल्द निकालने का वादा किया -news by Balwan
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment