HTET exam on 1 and 2 february 2014


हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की बाट जोह रहे लाखों भावी अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने एक व दो फरवरी 2014 को पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी श्रेणियों की एचटेट परीक्षा लेने की तैयारी की है। विभाग द्वारा पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। परीक्षा तिथियों को अंतिम रूप देने के लिए बोर्ड ने प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए फाइल चंडीगढ़ निदेशालय भेजी है।
"एक व दो फरवरी को एचटेट की परीक्षा तिथि को आधार मानते हुए बोर्ड ने प्लानिंग की है। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए फाइल भेजी है। प्रदेश सरकार की मंजूरी मिली तो 1 व 2 फरवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2013-14 ली जाएगी। मंजूरी मिलते ही एचटेट परीक्षा संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।'' डा. अंशज, सचिव हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी

1 comment:

  1. Sb aam aadmi ko lutne ke tarike h

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.