Interview for passport now in District


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
पासपोर्ट लेना होगा आसान, इंटरव्यू अब जिले में 
नई दिल्ली त्न दिल्ली के बाहर रहने वाले लोग जो पासपोर्ट लेना चाहते हैं, उन्हें अब इसके लिए रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन करने के बाद उन्हें अपने ही जिले या पड़ोस के जिले में पासपोर्ट के इंटरव्यू की व्यवस्था होगी। योजना का नाम होगा 'पासपोर्ट आपके द्वार'। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से 14-15 दिसंबर को हो रही है। वहां पास के छह जिलों के आवेदकों को बुलाया जाएगा। फर्रुखाबाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का संसदीय क्षेत्र है। अगले चरण में मध्यप्रदेश, झारखंड-बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र में योजना पर अमल होगा। इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में भी इसे लागू किया जाएगा। खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए आवेदकों से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।

नई प्रक्रिया त्न 'पासपोर्ट आपके द्वार' योजना के तहत विदेश मंत्रालय पासपोर्ट मेला आयोजित करेगा। इसमें आवेदक की फोटो खींचने से लेकर उंगलियों के निशान लेने तक की मशीन होगी। आवेदकों को जिले में पासपोर्ट अधिकारियों के आने का समय बता दिया जाएगा। सभी औपचारिकताएं मेले में ही पूरी की जाएगी। इसके बाद उनके पासपोर्ट डाक से भेज दिए जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age