JBT recruitment ,243 applicants fee not confirmed ,interview from 13dec

www
.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
पीआरटी भर्ती : 243 आवेदकों की फीस कंफर्म नहीं, १३ को साक्षात्कार 
 हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पीआरटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उन एचटेट पास आवेदकों की सूची नाम सहित प्रकाशित की है, जिनकी फीस अभी तक कंफर्म नहीं हुई है। मेवात जिले के 1107 पीआरटी पदों से संबंधित 243 आवेदक ऐसे हैं, जिनका इंटरव्यू 13 दिसंबर को विभिन्न साक्षात्कार केंद्रों पर होना है। भर्ती बोर्ड सचिव के मुताबिक ऐसे सभी आवेदकों को एसबीआई बैंक चालान की रसीद सबूत के तौर पर दिखानी होगी। या फिर ऐसे आवेदकों को हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के सचिव के नाम पर ड्राफ्ट साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 9870 प्राइमरी टीचर की भर्ती प्रक्रिया में हाई कोर्ट के आदेश पर जून 2013 में एचटेट पास करने वालों को भी मौका दिया गया है। इस भर्ती में मेवात जिले के लिए 1107 व अन्य प्रदेश के लिए 8763 पदों पर भर्ती होनी है। अब देखना होगा कि इन उम्मीदवारों को कैसे राहत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age