Twitter will work without internet


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)गूगल का सैमसंग क्रोमबुक नई दिल्लीत्न गूगल ने भारत में शुक्रवार को सैमसंग क्रोमबुक की ऑनलाइन लॉन्चिंग कर दी। क्रोमबुक हल्का व पोर्टेबल लैपटॉप है। कीमत २६,९९० रुपए है। डिस्प्ले ११.६ इंच, रैम २ जीबी, प्रोसेसर १.७ गीगाहट्र्ज का और वजन १.१ किलोग्राम है।

 बिना नेट के चलेगा ट्विटर सिंगापुरत्न बेसिक मोबाइल फोन पर भी बिना इंटरनेट के ट्विटर चलेगा। यह सुविधा अगले साल की शुरुआत में मिलेगी। यूज़र को एक कोड डायल करना होगा। ट्वीट्स एसएमएस के जरिए मिलने लगेंगे। इसके लिए यू२ओपिया मोबाइल ने ट्विटर से करार किया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.