Additional post allocation of PGT Cadre in schools under rationalization


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

click here to read original letter Additional post allocation of PGT Cadre in schools under rationalization
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में डायरेक्टर
सेकेंडरी एजूकेशन की ओर से रेशनेलाइजेशन के
तहत पीजीटी के 7466 पदों का ब्योरा जारी कर
दिए गए हैं। सभी स्कूलों में नए पद स्वीकृत कर
दिए गए हैं।
इस आदेश के बाद नए
शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आ रही दिक्कतें
दूर हो जाएंगी। राज्य के
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों(डीईओ) को इस
संबंध में वीरवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हाल ही में पीजीटी के 11 विषयों में नए
शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए गए।
लेकिन कई स्कूल प्रिंसिपल ने संबंधित विषय
का वर्क लोड नहीं होने का हवाला देते हुए
काफी शिक्षकों की ज्वाइनिंग लेने से मना कर
दिया।
इस संबंध में वीरवार को डायरेक्टर
सेकेंडरी एजूकेशन(डीएसई) दफ्तर में
काफी शिकायतें आ पहुंची। डीएसई की ओर से
जारी आदेशों में अब पीजीटी शिक्षकों को 9 से
12 वीं क्लास तक पढ़ाना होगा।
आदेशों में कहा गया है अगर संबंधित क्लास में
भी पोस्ट
खाली नहीं हो तो पीजीटी शिक्षकों की सेवाएं
अपर प्राइमरी क्लास दी जा सकती है।
विषय-----कितने पद अलॉट किए
केमिस्ट्री---915
कामर्स----425
ज्योग्राफी---439
हिस्ट्री-----226
होम साइंस--259
गणित----2929
फिजिक्स---934
पालिटिकल साइंस-123
साइकोलॉजी---344
पंजाबी------707
सोशोलॉजी----165

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.