सरकारी नौकरियों से इंटरव्यू राज समाप्त करने की मांग


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

बापू की लाठी से लिपट गया अनिरुद्ध तो उठा ले गई पुलिस

 
ञ्चसरकारी नौकरियों से इंटरव्यू राज समाप्त करने की मांग 

पुलिस सुरक्षा को धता बताकर मात्र 12 दिन पहले सीएम आवास पर पहुंचने की घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि सोमवार को एक बार फिर से पुलिस को गच्चा देकर जननायक देवी लाल के पौत्र अनिरुद्ध चौधरी 'युवा बोलेगा' मूवमेंट के तहत आमरण अनशन शुरू करने के लिए सीएम आवास पर डी पार्क में पहुंच गए। पुलिस की टीमें उन्हें तिलयार पर रोकने की योजना में उलझी रही, लेकिन जब उन्हें पता लगा कि अनिरुद्ध डी पार्क पर धरने पर बैठ गया है तो उनकी हालत खराब हो गई। सूचना मिलते ही डीएसपी करण गोयल और डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में वहां पहुंची और अनिरुद्ध को साथियों समेत नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर अनजान स्थान पर ले गई।

जाम में फंसी एंबुलेंस, लोग परेशान

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए डी पार्क चौक और मेडिकल मोड़ पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। इस दौरान यातायात को डाइवर्ट भी करने का प्रयास किया गया, लेकिन मेडिकल मोड़ पर जाम लगने से उसमें दो एंबुलेंस फंस गई, जिनमें मरीज भी थे। वहीं शहरवासियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

धारा 144 तोडऩे पर 23 के खिलाफ मामला दर्ज

डीएसपी करण गोयल ने बताया कि अनिरुद्ध चौटाला और उनके 23 साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी युवकों को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

सीएम आवास के बाहर बापू पार्क से अनिरुद्ध चौटाला को उठाकर ले जाती पुलिस ।

अनिरुद्ध पुलिस से हाथ छुड़ाकर डी पार्क पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा की लाठी के साथ लिपट गया। पुलिस को उसके हाथ से बापू की लाठी को छुड़ाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। किसी तरह उसके हाथ से लाठी छुड़वाने के बाद पुलिसकर्मियों ने अनिरुद्ध के हाथ व पांव पकड़ कर उठाया और बाहर खड़ी बस में ले जाकर धकेल दिया साथ ही उनके कई साथियों को भी पुलिस ने रस्सी व कटोरों समेत गिरफ्तार कर लिया। 

2 comments:

  1. We all are with you Mr Anuroudh Choutala

    ReplyDelete
  2. Tum haryana ke kejriwal ho bhai .Lage raho hum aapke sath h

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.