www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
बापू की लाठी से लिपट गया अनिरुद्ध तो उठा ले गई पुलिस
ञ्चसरकारी नौकरियों से इंटरव्यू राज समाप्त करने की मांग
| ||
जाम में फंसी एंबुलेंस, लोग परेशान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए डी पार्क चौक और मेडिकल मोड़ पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। इस दौरान यातायात को डाइवर्ट भी करने का प्रयास किया गया, लेकिन मेडिकल मोड़ पर जाम लगने से उसमें दो एंबुलेंस फंस गई, जिनमें मरीज भी थे। वहीं शहरवासियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। धारा 144 तोडऩे पर 23 के खिलाफ मामला दर्ज डीएसपी करण गोयल ने बताया कि अनिरुद्ध चौटाला और उनके 23 साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी युवकों को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सीएम आवास के बाहर बापू पार्क से अनिरुद्ध चौटाला को उठाकर ले जाती पुलिस । अनिरुद्ध पुलिस से हाथ छुड़ाकर डी पार्क पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा की लाठी के साथ लिपट गया। पुलिस को उसके हाथ से बापू की लाठी को छुड़ाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। किसी तरह उसके हाथ से लाठी छुड़वाने के बाद पुलिसकर्मियों ने अनिरुद्ध के हाथ व पांव पकड़ कर उठाया और बाहर खड़ी बस में ले जाकर धकेल दिया साथ ही उनके कई साथियों को भी पुलिस ने रस्सी व कटोरों समेत गिरफ्तार कर लिया। |
We all are with you Mr Anuroudh Choutala
ReplyDeleteTum haryana ke kejriwal ho bhai .Lage raho hum aapke sath h
ReplyDelete