HTET-बस की एडवांस बुकिंग.,इनसो चलाएगी एचटेट की महिला परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
बस की एडवांस बुकिंग... 
इनसो चलाएगी एचटेट की महिला परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा 
...लेकिन शिक्षा बोर्ड को परवाह नहीं, परीक्षा का शेड्यूल जारी 
ञ्चभाजयुमो 30 जनवरी को सौंपेगा राज्यपाल और बोर्ड चेयरमैन को ज्ञापन 
भास्कर न्यूजत्नरेवाड़ी

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा केंद्र दूर करने का मुद्दा गर्माता ही जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने 1-2 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जहां 30 जनवरी को राज्यपाल और बोर्ड चेयरमैन को ज्ञापन सौंपेंगे, वहीं एसयूसीआई की ओर से बुधवार को शिक्षा बोर्ड चेयरमैन के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इंसाफ मंच ने भी सेंटर नजदीक करने के लिए उपायुक्त सीजी रजनीकांथन को ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश गौड़ का कहना है कि शिक्षा बोर्ड और प्रदेश सरकार महज प्रदेश के युवाओं से खिलवाड़ कर रही है। बजाय बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के प्रदेश सरकार व शिक्षा बोर्ड उन्हें परीक्षा केंद्र दूर-दूर अलॉट करके उनपर आर्थिक दबाव बना रही है। युवाओं से नौकरियों में भेदभाव करती आ रही सरकार अब एचटेट देने वाले 3 लाख 98 हजार बेरोजगार नौजवानों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रही है। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि जब सरकार रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा कर सकती है तो एचटेट परीक्षा के लिए ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता। गौड़ ने कहा कि 30 जनवरी को भाजयुमो कार्यकर्ता इसी मुद्दे को लेकर राज्यपाल व बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात करेंगे और उन्हें ज्ञापन भी सौंपेंगे।
रेवाड़ी। एचटेट की परीक्षा के लिए बस स्टैण्ड में बस की बुकिंग कराते हुए अभ्यार्थी।
भिवानी त्नपरीक्षार्थी तंग हों तो हों, इसकी परवाह शिक्षा बोर्ड को तो कतई नहीं है। मंगलवार को बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने कोई राहत भरी घोषणा करने के बजाय परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। बोर्ड सचिव ने बताया कि एचटेट परीक्षा के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक और दो फरवरी को होने वाली एचटेट परीक्षा में 503 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख, 82 हजार 640 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अनुचित साधन प्रयोग से मुक्त रखने के लिए 105 उडऩदस्ते परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां से सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी। आपातकालीन स्थिति में टेलीफोन नंबर 01664-254604 पर संपर्क किया जा सकता है। 
एचटेट परीक्षार्थियों को दूर सेंटर देने के मामले की इनेलो के छात्र संगठन इनसो ने भी कड़ी आलोचना की है तथा साथ ही प्रदेश सरकार को नए तरीके से जवाब भी दिया है। इंडियन नेशनल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का कहना है कि प्रदेश सरकार ने एचटेट परीक्षार्थियों को दूर सेंटर देकर सजा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि इनसो एचटेट देने जाने वाली महिलाओं व युवतियों को उनके जिला से परीक्षा केंद्र तक के लिए नि:शुल्क बस सेवा मुहैया कराएगा। इसके लिए प्रत्येक जिला की ईकाई से डिटेल मांगी गई है कि उनके यहां से परीक्षार्थी कौन-कौन से सेंटरों पर परीक्षा देने जाएंगे और वहां पर कितनी बसों की जरूरत है। नि:शुल्क बसें प्रत्येक जिला के बस स्टैंड के बाहर से रवाना होंगी।
बोर्ड कार्यालय पर एसयूसीआई कार्यकर्ता आज करेंगे प्रदर्शन
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से बुधवार को भिवानी बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश कमेटी के सदस्य कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट का कहना है कि दूर परीक्षा केंद्र देकर सरकार बेरोजगार नौजवान युवक-युवतियों पर अन्याय कर रही है। इस अन्याय और भेदभाव को कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि संगठन बोर्ड चेयरमैन कार्यालय के बाहर प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन करेगा और उनसे सेंटर बदलने की मांग करेगा।
इंसाफ मंच के सदस्यों ने की रेवाड़ी के उपायुक्त से मुलाकात
सेंटर बदलने की मांग को लेकर इंसाफ मंच के सदस्यों ने मंगलवार को उपायुक्त सीजी रजनीकांथन से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप भार्गव, युवा मोर्चा अध्यक्ष विवेक ढींगरा व दिनेश अरोड़ा ने कहा कि एचटेट परीक्षा में दूर सेंटर आने से हजारों परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से उन परीक्षार्थियों के सेंटरों को नजदीक किया जाए जिनका फिलहाल सेंटर काफी दूर हैं तथा भविष्य में एचटेट की परीक्षा गृह जिलों में ही कराई जाए। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.