karnal and jind now in NCR


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
करनाल और जींद जिले भी अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल कर लिए गए। इसका प्रस्ताव तो जुलाई में ही मंजूर कर लिया गया था, लेकिन अंतिम मंजूरी मिली सोमवार को। अब हरियाणा के 21 में से 13 जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बन गए। यानी आठ जिलों को छोड़ कर पूरा प्रदेश ही एनसीआर में आ गया। एनसीआर से बाहर वाले जिलें हैं अम्बाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल और पंचकूला। दिल्ली में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसमें शामिल हुए।
अब ये जिले हैं एनसीआर में : फरीदाबाद, गुडग़ांव, मेवात, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल पहले से ही एनसीआर में थे।जबकि महेंद्रगढ़ और भिवानी को जुलाई में ही एनसीआर रीजन में शामिल किया गया।अब जींद और करनाल को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा बना लिया गया है।
एनसीआर में आने का यह फायदा
बिजली, ठोस कचरा प्रबंधन और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित परियोजनाओं के लिए एनसीआर बोर्ड से बहुत कम ब्याज दर पर धनराशि मिल सकेगी। इससे राज्य सरकार के पास धन की कमी नहीं रहेगी और सरकारी खजाने पर बोझ भी कम पड़ेगा। एनसीआर योजना बोर्ड से अभी 9.25 प्रतिशत के बजाय 7 प्रतिशत ब्याज पर पैसा मिलेगा। इन क्षेत्रों में पूंजी निवेश बढ़ेगा। बीआरटीएस, मेट्रो, सीवरेज समेत कई बड़े प्रोजेक्ट आ सकेंगे। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.