www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च में होने वाली दसवीं व बारहवीं परीक्षा के लिए द्वितीय सेमेस्टर, प्रथम सेमेस्टर, नियमित और रिअपीयर विद्यार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी प्रवेश पत्र 27 फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से अनुक्रमांक या प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 1अपलोड करें अंक :परीक्षार्थियों का सामान्य ज्ञान एवं जीवन कौशल व स्पोर्टस की ग्रेडिंग व द्वितीय सेमेस्टर के सीसीई के अंक व प्रायोगिक परीक्षा अंक 27 फरवरी से 10 मार्च तक अवश्य आनलाईन अपलोड कर लें। 1वरना भरना पड़ेगा जुर्माना : सीसीई, प्रायोगिक परीक्षा के अंक व स्पोर्टस ग्रेडिंग 10 मार्च तक अपलोड न करने पर इनकी स्वीकृति के लिए जुर्माना, देरी शुल्क देय होगा। जो कि प्रति परीक्षार्थी 500 रुपये, अधिकतम एक विद्यालय के स्तर पर पांच हजार रुपये देय है। 1दस्तावेज जमा करवाएं : दसवीं-बारहवीं परीक्षा अक्टूबर-2013 के जिन विद्यालय के परीक्षार्थियों का परिणाम एनरोलमेन्ट नम्बर उपलब्ध न होने, डुप्लीकेट एनरोलमेन्ट लगने या अन्य किसी कारण से आरएलई, आरएलडी है तो वे तुरन्त आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment