हुड्डा समेत कई मंत्रियों के गांवों में 80 फीसदी बिजली चोरी कंडेला में 80 फीसदी चोरी !


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हुड्डा समेत कई मंत्रियों के गांवों में 80 फीसदी बिजली चोरी
कंडेला में 80 फीसदी चोरी !

जींद जिले का कंडेला गांव चर्चित गांव है। इनेलो सरकार के दौरान बिजली बिल न भरने के चलते हुए विवाद में किसानों ने इस गांव में एक डीएसपी को बंधक बना लिया था। तब पुलिस फायरिंग में नौ किसानों की मौत हो गई थी। लेकिन इस गांव में आज भी 78.99 फीसदी बिजली चोरी हो रही है।
बिजली मंत्री के जिले में 63 फीसदी चोरी
कैप्टन अजय यादव के गृह जिले रेवाड़ी के 30 गांवों में 43-67 फीसदी बिजली चोरी हो रही है। करनाल जिले के कैलरम गांव में 86.29 फीसदी, विधायक जिले राम शर्मा के गांव चोचड़ा में 81.47 फीसदी, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के हलके के सरधाना, गुम्मेर, अटैल, खुबरू, उदेशीपुर में 82-83 फीसदी, सहकारिता मंत्री सतपाल सागंवान के हलके फतेहगढ़ में 87.92 और चरखी में 86.82 फीसदी, परिवहन मंत्री आफताह अहमद के क्षेत्र नूंह के अदवरा गांव में 82.90, उज्जीना में 81.33 और घसेड़ा गांव में 80.39 फीसदी, स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह के हलके नारनौल में 40 गांवों में 40-44 फीसदी, रोहतक के कलानौर शहर में 79.67, सीपीएस शारदा राठौर के हलके के दुलहेड़ा में 84.60 और दाबोदा में 80.26, करनाल के गांव पूजाम में 79.83, हिनौरी में 79.34, कैथल के पुंडरी के बरसाना गांव में 79.83, मगोमाजरी में 79.80, कुरुक्षेत्र के नलवी दो में 79.96, बलाही में 79.88, यमुनानगर के इस्माइलपुर में 74.47, भागु मांजरा में 74.38, ठसका में 74.34, अंबाला के केसरी के शेरगढ़ में 71.40, अल्लापुर में 71.30 और सोनीपत जिले के गोहाना के शामरी गांव में 78.88, तशका में 78.50 फीसदी बिजली चोरी हो रही है।
हरियाणा में हर साल 1200 करोड़ की बिजली चोरी !

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.