www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
चंडीगढ़ : नियमितीकरण की मांग को लेकर नई दिल्ली में आमरण अनशन कर रहे गेस्ट टीचर के मुद्दे की गूंज संसद में भी सुनाई पड़ेगी। फरीदाबाद से सांसद अवतार सिंह भड़ाना गेस्ट टीचर के समर्थन में उतर आए हैं। सोमवार को वह जंतर-मंतर पर पहुंचे और उनकी मांगों को संसद व सोनिया गांधी के समक्ष उठाने का भरोसा दिया। फिर भी कुछ नहीं हुआ तो वह भी जंतर-मंतर पर आमरण अनशन शुरू कर देंगे। 1सांसद भड़ाना के इस एलान की पुष्टि हरियाणा गेस्ट टीचर संघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शर्मा शास्त्री ने की है। सोमवार को आमरण अनशन का दूसरा दिन था। गुड़गांव मंडल के गेस्ट टीचर इसमें शामिल हुए। मंगलवार को रोहतक मंडल के गेस्ट टीचर अपने साथियों का मनोबल बढ़ाने जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे। 14 फरवरी को अतिथि अध्यापक संघ ने संसद का घेराव करने का निर्णय लिया है। इस दिन सभी पंद्रह हजार से अधिक गेस्ट टीचर परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली पहुंचकर संसद की ओर कूच करेंगे। इसमें फेडरेशन ऑफ हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य भी भाग लेंगे, चूंकि एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर सोमवार को गेस्ट टीचर के अनशन को समर्थन दिया है। 1गेस्ट टीचर एसोसिएशन के संयोजक राजेंद्र शास्त्री का कहना है कि उनके सब्र का बांध अब टूट चुका है। कोरे आश्वासन देकर सरकार काम चलाना चाहती है। गेस्ट टीचरों ने रोज घुट-घुट कर मरने से पक्का होने के लिए अंतिम लड़ाई के रूप में आमरण अनशन को इसलिए ही चुना है। बिना पक्का हुए वे अनशन खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद अवतार भड़ाना ने मांग को जायज बताते हुए समर्थन दिया है। वे और सांसदों व जनप्रतिनिधियों से भी उनकी मांग का समर्थन करने की अपील करते हैं। उन्होंने बताया कि गेस्ट टीचर को राहुल गांधी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह खरा नहीं उतर पाए। 1आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक 1राजेंद्र शास्त्री, कुलदीप झरौली, सुखविंदर बरसाना, पारस शर्मा, प्रीतम सिंह, चंद्रहास, रघु शास्त्री, दलबीर दहिया, निष्ठा चौधरी, सुनीता देवी, पुष्पा रानी।
guest to pahle se hi sabhi ka huk mar kar baithe hain or ab pater teachers ka huk bhi khayenge. jago paters teachers jago. utho or huk ke liye sangarsh karo. nahi to bandars aapki roti khaa jayenge
ReplyDeleteSABHI GUEST KO PAKKA KRNA HI HOGA
ReplyDeleteAUR INHE 15600-67000+ grade pay10500 dena hi hoga
nahi to hum school me MID DAY MEAL nahi khaynge
aur bhook hadtal krenge
aur school me need puri nahi krenge
aur bidi kam piyenge
Kya guest teacher ko join karte time ye nahi pata tha ki woh permant nahi contract per rakhe gaye hai
ReplyDeletePrt ka result kab out hoga pls tell
ReplyDeletePrt ka result 15feb. to 25feb.tak pakka ayajaga.
ReplyDeleteExperience candidates ke bare mein koi kuch btayega kya.unhe joining deni hai ya nahin. Kab tak verify honge unke documents. Jinke documents verify hogaye hain unko joining de do.
ReplyDelete