www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
रोहतक : मदवि के दूरस्थ
शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने पहले से पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए यूजी/ पीजी पाठय़क्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की सारिणी में संशोधन किया है। यह
सारिणी विश्वविद्यालय के
क्षेत्रधिकार से बाहर के पंजीकृत
अभ्यर्थियों पर लागू होगी। डीडीई के
निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने
बताया कि यूजी/पीजी पारंपरिक
(वार्षिक स्कीम) पाठय़क्रमों में बगैर विलंब शुल्क फीस 20 जून तक, एफटीआर आनलाइन अपलोडिंग 24
जून तक तथा एफटीआर एवं डिमांड ड्राफ्ट तथा अन्य निधार्रित दस्तावेज 30 जून तक डीडीई में जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ डिमांड ड्राफ्ट 21 जुलाई तक जमा किए जा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment