Haryana- बजट से पहले खोला चुनावी पिटारा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
बजट से पहले खोला चुनावी पिटारा

प्रमुख घोषणाएं14राज्य में तीन नई यूनिवर्सटिी खोलने का एलान14रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट14ऑटो चालकों को टैक्स में छूट मिलेगी 14लाडली पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 750 रुपये14शहरों में होंगी 13 हजार नए सफाई कर्मियों की भर्ती 14भिवानी में स्व. बंसीलाल के नाम पर खेल विश्वविद्यालय 14डा. अंबेडकर के नाम पर कुंडली में कानून विश्वविद्यालय 14जींद में केयूके का रीजनल सेंटर यूनिवर्सिटी में बदलेगा 14नूंह में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र 1 13


Click here to enlarge image
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बजट पेश किए जाने से दो दिन पहले बुधवार को ही चुनावी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान करीब एक दर्जन अहम घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने राज्य में तीन नए विश्वविद्यालय स्थापित करने के साथ-साथ भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के दो रीजनल सेंटर खोलने की घोषणा की। बुजुर्गो को बड़ी राहत देते हुए रोडवेज बसों में यात्र करने पर 50 प्रतिशत की छूट देने का एलान किया। ऑटो चालकों को टैक्स में छूट सहित बीमा सुरक्षा योजना में कवर करने और कर्जो में भी ब्याज पर 5 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। भ्रूण हत्या रोकने के लिए शुरू की गई ‘लाडली’ योजना को और प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने इसके तहत मिलने वाली 500 रुपये मासिक की पेंशन राशि 750 रुपये करने की घोषणा की। इसके अलावा शहरों में 13 हजार नए सफाई कर्मचारी भर्ती होंगे। मुख्यमंत्री ने भिवानी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल के नाम पर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सटिी खोलने, सोनीपत के कुंडली में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर लॉ यूनिवर्सटिी खोलने तथा जींद में चल रहे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र को यूनिवर्सटिी का दर्जा देने का ऐलान किया। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और राज्य सरकार भिवानी में मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना करेगी।1सोनीपत के खानपुर कलां में स्थापित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय को दो रीजनल सेंटर मिलेंगे। एक रीजनल सेंटर रेवाड़ी के गांव लूला अहीर में खुलेगा, जबकि दूसरा नरवाना (जींद) के फरल गांव स्थित कन्या गुरुकुल में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हैदराबाद के मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र मेवात के नूंह में स्थापित किए जाने की घोषणा की। बुजुर्गो की पेंशन 1000 रुपये मासिक करने के बाद हुड्डा ने घोषणा की है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और 65 की उम्र को पार कर चुके बुजुर्गो को परिवहन की बसों में पचास प्रतिशत किराया में छूट दी जाएगी। 1केजरी स्टाइल की झलक1दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑटो चालकों को अपनी ओर आकर्षति करते हुए हुड्डा ने प्रदेश के ऑटो चालकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में कवर करने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत दुर्घटना में उनकी मृत्यु होने पर एक लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। इतना ही नहीं, एक टन तक के माल वाहक तिपहिया वाहनों को रोड टैक्स व यात्री कर में छूट दी है। अब मालवाहक तिपहिया वाहनों को रोड टैक्स व यात्री कर के रूप में केवल एक बार 1000 से 2000 रुपये के बीच में टैक्स देना होगा। पहले उन्हें वार्षकि लगभग 1500 रुपये देने होते थे। इसके अलावा, ऑटो चालकों को बैंक ऋण पर ब्याज की दर में 5 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। 1घोषणाएं चुनावी : विज1भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरी तरह से चुनावी करार दिया है। विज ने सदन में कहा कि यह चुनावी घोषणाएं हैं। कोई इन्हें गंभीरता से नहीं लेगा। विज की इस टिप्पणी पर विधायक बीबी बत्र, किरण चौधरी व गीता भुक्कल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश को सौगातें दे रहे हैं।राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बजट पेश किए जाने से दो दिन पहले बुधवार को ही चुनावी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान करीब एक दर्जन अहम घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने राज्य में तीन नए विश्वविद्यालय स्थापित करने के साथ-साथ भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के दो रीजनल सेंटर खोलने की घोषणा की। बुजुर्गो को बड़ी राहत देते हुए रोडवेज बसों में यात्र करने पर 50 प्रतिशत की छूट देने का एलान किया। ऑटो चालकों को टैक्स में छूट सहित बीमा सुरक्षा योजना में कवर करने और कर्जो में भी ब्याज पर 5 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। भ्रूण हत्या रोकने के लिए शुरू की गई ‘लाडली’ योजना को और प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने इसके तहत मिलने वाली 500 रुपये मासिक की पेंशन राशि 750 रुपये करने की घोषणा की। इसके अलावा शहरों में 13 हजार नए सफाई कर्मचारी भर्ती होंगे। मुख्यमंत्री ने भिवानी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल के नाम पर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सटिी खोलने, सोनीपत के कुंडली में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर लॉ यूनिवर्सटिी खोलने तथा जींद में चल रहे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र को यूनिवर्सटिी का दर्जा देने का ऐलान किया। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और राज्य सरकार भिवानी में मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना करेगी।1सोनीपत के खानपुर कलां में स्थापित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय को दो रीजनल सेंटर मिलेंगे। एक रीजनल सेंटर रेवाड़ी के गांव लूला अहीर में खुलेगा, जबकि दूसरा नरवाना (जींद) के फरल गांव स्थित कन्या गुरुकुल में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हैदराबाद के मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र मेवात के नूंह में स्थापित किए जाने की घोषणा की। बुजुर्गो की पेंशन 1000 रुपये मासिक करने के बाद हुड्डा ने घोषणा की है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और 65 की उम्र को पार कर चुके बुजुर्गो को परिवहन की बसों में पचास प्रतिशत किराया में छूट दी जाएगी। 1केजरी स्टाइल की झलक1दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑटो चालकों को अपनी ओर आकर्षति करते हुए हुड्डा ने प्रदेश के ऑटो चालकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में कवर करने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत दुर्घटना में उनकी मृत्यु होने पर एक लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। इतना ही नहीं, एक टन तक के माल वाहक तिपहिया वाहनों को रोड टैक्स व यात्री कर में छूट दी है। अब मालवाहक तिपहिया वाहनों को रोड टैक्स व यात्री कर के रूप में केवल एक बार 1000 से 2000 रुपये के बीच में टैक्स देना होगा। पहले उन्हें वार्षकि लगभग 1500 रुपये देने होते थे। इसके अलावा, ऑटो चालकों को बैंक ऋण पर ब्याज की दर में 5 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। 1घोषणाएं चुनावी : विज1भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरी तरह से चुनावी करार दिया है। विज ने सदन में कहा कि यह चुनावी घोषणाएं हैं। कोई इन्हें गंभीरता से नहीं लेगा। विज की इस टिप्पणी पर विधायक बीबी बत्र, किरण चौधरी व गीता भुक्कल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश को सौगातें दे रहे हैं।विधानसभा से निलंबित इनेलो विधायकों की टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक भड़क। उन्होंने इनेलो विधायकों को खूब खरी-खोटी सुनाई।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.