www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
1900 पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे
•अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न श्रेणियाें के 1900 से अधिक पदाें पर भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन विभाग में चालक (भारी वाहन) के 1175 पदाें पर भर्ती की जाएगी। खेल एवं युवा मामले विभाग में जिन पदाें पर भर्ती की जाएगी।
उनमें जूनियर कोच एथलेटिक्स के दस पद, जूनियर कोच बैडमिंटन के दस पद, जूनियर कोच बॉक्सिंग के 15 पद, जूनियर कोच क्रिकेट के 15 पद, जूनियर कोच फेंसिंग के 5 पद, जूनियर कोच फुटबॉल के दस पद, जूनियर कोच जिम्नास्टिक के दस पद, जूनियर कोच जूडो के 15 पद, जूनियर कोच कायाकिंग व कैनोइंग के 5 पद, जूनियर कोच शूटिंग के 5 पद, जूनियर कोच टेबल टेनिस के 15, जूनियर कोच ताइक्वांडो के दस, जूनियर कोच वेटलिफ्टिंग के दस, जूनियर कोच कबड्डी के 35 और जूनियर कोच खो-खो के दस पद शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि सहकारी समितियां, हरियाणा में निरीक्षक के 9 पद, उप-निरीक्षक के 188 पद, सीनियर ऑडिटर के 9 पद, ऑडिटर के 28 पद तथा जूनियर ऑडिटर के 7 पद भरे जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा के कार्यालय में इलेक्शन कानूनगो के पांच पदाें तथा मुख्य विद्युत निरीक्षक के कार्यालय में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के एक पद के लिये भी आवेदन मांगे गए हैं।
•भारी वाहन के 1175 चालकों की होगी भर्ती
•मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हरियाणा कार्यालय में पांच इलेक्शन कानूनगो की होगी नियुक्ति
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment