जिला कैथल के सरकारी अध्यापकों का वेतन 31 मार्च से पहले-पहले उन्हें मिल जाएगा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
जिला कैथल के सरकारी अध्यापकों का वेतन 31 मार्च से पहले-पहले उन्हें मिल जाएगा। पहली से पांचवीं व छठी से आठवीं के प्लान व नान प्लान का बजट उपलब्ध न होने से पिछले एक माह से अध्यापकों का वेतन रुका हुआ था।
इस समस्या को लेकर अध्यापक संघ का शिष्टमंडल राज्य प्रधान कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को उनके कार्यालय में कल मिला था। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने शिष्टमंडल को बताया कि 3 बार रिमांइडर देने के बावजूद निदेशालय ने बजट नहीं डाला है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतीश राणा ने फिर रिमांइडर लिखकर निदेशालय को ई-मेल करवाया और उसकी एक-एक कापी शिष्टमंडल को भी दी ताकि निदेशालय में अध्यापक संघ व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके बजट मंगवा सके। आज अध्यापक संघ के नेताओं ने निदेशालय में जाकर पूरे कैथल जिले का बजट पहली से पांचवीं व छठी से आठवीं (प्लान व नान प्लान) का डलवा दिया जिससे 31 मार्च से पहले-पहले सभी अध्यापकों का वेतन निकलवाया जा सकेगा। इस अवसर पर उनके साथ अध्यापक संघ के जिला प्रधान संदीप शर्मा, चेयरमैन ईश्वर ढांडा, वरिष्ठ उपप्रधान गुलजारी लाल, राज्य उप महासचिव डा.रामनिवास, उप कोषाध्यक्ष सतीश यादव, लखविंद्र जीत सिंह, इंद्र जीत शर्मा, शेर सिंह, सुशील कुमार, गुरनाम सिंह, नंनू राम शास्त्री, राजेश कुमार, नरेश पीटीआई, धनप्रकाश, रवनिश कुमार, छैलू राम और रमेश शास्त्री भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.