आरोही स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 57 छात्र पास


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

आरोही स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 57 छात्र पास

 
: १६ फरवरी को ९वीं कक्षा के १००४ छात्र बैठे थे परीक्षा में
: विभाग को तय सीटें भरने की उम्मीद
भास्कर न्यूज त्न कलायत
आरोही स्कूल में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों द्वारा दी गई परीक्षा परिणाम आने के पश्चात जिस प्रकार का परिणाम आया है, उसमें से आधी से अधिक सीटें भी नहीं भर पाएंगी। 8वीं व 10वीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे जिन छात्रों ने आरोही स्कूल में 9वीं व 11वीं में प्रवेश पाने के लिए जो परीक्षा दी थी उसका परिणाम घोषित किए जाने पर जहां छात्रों के शैक्षणिक स्तर की तस्वीर सामने आ गई, वहीं प्रवेश के लिए योग्य घोषित किए छात्रों की संख्या देखकर ऐसा नजर आ रहा है कि शायद इस बार भी आरोही स्कूल में विभाग द्वारा तय कि गई सीटें पूरी तरह भर पाए।
गत माह 16 फरवरी को आयोजित हुई परीक्षा के घोषित हुए परीक्षा परिणाम बारे जब आरोही स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अश्विनी कुमार मंगला से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 9वीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए खंड कलायत के 1,004 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें केवल मात्र 57 छात्र ही प्रवेश परीक्षा को पास कर आरोही स्कूल में प्रवेश पाने के योग्य पाए गए। उन्होंने बताया कि कलायत खंड के सरकारी स्कूलों में उन छात्रों की प्रवेश परीक्षा हाल ही में 25 मार्च को संपन्न हुई है जो इस समय कक्षा 10वीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तथा आने वाले समय में 11वीं कक्षा में वे आरोही स्कूल में प्रवेश पाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को कलायत खंड के निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे करीब 165 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी थी जिसका परीक्षा केंद्र कैथल में बनाया गया था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भी केवल मात्र 38 छात्रों ने ही क्वालीफाई कर आरोही स्कूल में प्रवेश पाने का रास्ता साफ कर लिया है। छात्रों के कम उत्तीर्ण होने के कारण उन्होंने विभागीय आला अधिकारियों से एक बार फिर से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर लिया गया है तथा उम्मीद है कि 15 अप्रैल के आसपास फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए इच्छुक छात्रों को संपर्क करने का संदेश भी दिया जा रहा है।
छात्रों के परीक्षा में कम पास होने या फिर प्रवेश परीक्षा में कम रुचि लेने बारे पूछे गए सवाल के जवाब में डा. मंगला ने बताया कि आरोही स्कूल का सभी गांव से सही प्रकार से जुड़ा न होना तथा प्रतिदिन आने जाने का सही साधन न होना ही इसका मुख्य कारण हो सकता है। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age