www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
कैथल
सरकारी स्कूलों में टंगे कैलेंडर पर सोनिया, मनमोहन व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चित्रों पर प्रिंसिपल ने स्टीकर लगाकर ढक दिया है। लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद ही डीसी ने दीवारों पर टंगे ऐसे कैलेंडर हटाने के आदेश दिए थे। अब डीईओ ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को आदेश दिए हैं कि स्कूलों में सरकारी कैलेंडर और स्कूलों की दीवारों पर लगे पोस्टर्स को बिना देरी किए हटा दें। ऐसा न करने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई हो सकती है। ये सख्ती देखकर मंगलवार को सभी सरकारी प्रचार सामग्री व कैलेंडरों पर कागज लगा कर स्टीकर लगा दिए गए। सरकारी स्कूलों की दीवारों पर किसी भी पार्टी के पोस्टर व बैनर लगाने अवैध हैं और आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रिंसीपल पोस्टर लगाने वाले की शिकायत करें।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतीश राणा ने बताया कि उन्होंने आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के बारे में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का आदेश दे दिए हैं। अगर किसी स्कूल की दीवार पर पोस्टर लगा है तो उसे फाडऩे के स्थान पर उस पर पोताई कर दी जाए। अगर कोई बार-बार पोस्टर लगा रहा है तो इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारियों को भी की जा सकती है
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment