आने वाले दिनों में अमेरिका दुनिया को फ्री इंटरनेट देने की तैयारी में है. यहां की एक कंपनी सैटेलाइट्स के जरिये ग्लोबल नेटवर्क तैयार करेगी, जिससे दुनियाभर में मुफ्त इंटरनेट सुविधा दी जा सके. सैटेलाइट्स के जरिये मिलने वाली वाई-फाई की इस सुविधा से आपको इंटरनेट सीधा स्पेस से मिलेगा और इसके लिए कोई पैसे भी नहीं देने होंगे. न्यूयॉर्क के मीडिया डेवलपमेंट इनवेस्टमेंट फंड (एमडीआईएफ) के मुताबिक, ' दुनियाभर के सभी लोगों को बिना किसी रोक-टोक और सेंसरशिप से मुफ्त इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. इस तकनीक से धरती पर मौजूद हजारों केंद्रों से सैटलाइट्स के जरिये डेटा भेजा जा सकेगा, जिनका इस्तेमाल दुनियाभर के लोग अपने फोन या कंप्यूटर से कर सकेंगे. एमडीआईएफ का कहना है कि दुनियाभर के 40 फीसदी लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. यह वन वे नेटवर्क होगा.इसके तहत जानकारियां सैटेलाइट्स तक भेजी जाएंगी और फिर वही जानकारियां दुनियाभर के लोगों तक पहुंचाई जाएंगी. इन सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित करने की शुरुआत अगले साल की जा सकती है.
regularisation policy of punjab. पंजाब में रेगुलर होने की पालिसी .
School time changed from today. Teachers 7:45am to 2:30pm. Students 8:00am to 2:30pm
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment