www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
बीएलओ घर-घर जाकर बांटेंगे वोटर स्लिप
कैथल। लोकसभा चुनाव के लिए सभी 676 मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के फोटो वोटर स्लिप घर-घर जाकर वितरित करेंगे तथा प्रत्येक परिवार के प्रौढ़ व्यक्ति के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान लेंगे। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस फोटो वोटर स्लिप के वितरण को सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी बीएलओ की वितरण में अनियमितता की शिकायत मिली, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी एनके सोलंकी ने अपने कैंप कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक में फोटो वोटर स्लिप वितरण के काम की समीक्षा करते हुए दिए। फोटो वोटर स्लिप के वितरण की जानकारी सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी दी जाएगी। इसके लिए 31 मार्च को सुबह साढे़ 10 बजे लघु सचिवालय में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। डीसी ने कहा कि किसी भी बूथ लेवल अधिकारी को फोटो वोटर स्लिप बंडल के रूप में वितरण की इजाजत नहीं दी जाएगी। फोटो वोटर स्लिप का वितरण मतदान से कम से कम पांच दिन पहले करना होगा। यदि किसी कारण से स्लिप वितरण अभियान के दौरान वितरित नहीं होती, तो बची हुई स्लिप क्रमांक अनुसार बीएलओ को मतदान के दिन मतदान केंद्र के बाहर सुविधा डेस्क पर अल्फाबेटिकलि रखनी होगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment