लोकसभा चुनाव : मतदान के दिन काम करने वाले सुपरवाइजरों की सूची जारी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

लोकसभा चुनाव : मतदान के दिन काम करने वाले सुपरवाइजरों की सूची जारी

 
कैथल त्न जिला निर्वाचन अधिकारी एनके सोलंकी ने चारों विधानसभा क्षेत्रों में तैनात सुपरवाइजर अधिकारियों की सूची जारी की है। उन्होंने बताया कि कैथल जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जिन 47 सुपरवाइजरी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उनमें गुहला विधानसभा क्षेत्र में 14, कलायत व कैथल विधानसभा क्षेत्रों में 11-11 तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में भी 11 सुपरवाइजरी अधिकारी तैनात किए गए हैं।
गुहला चीका विधानसभा क्षेत्र : गुहला विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त इन अधिकारियों में बिजली विभाग के एसडीओ रामपाल, कार्यकारी अभियंता यूएचबीवीएन पूंडरी, एनके बंसल, पूंडरी आपरेशन डिवीजन के एसडीओ राहुल कुमार, पूंडरी जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ दिनेश गाबा, हुडा के एसडीओ केएस संधु, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चीका के प्रिंसीपल एनके भ्याना, उप जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस सिरोही, बीईओ पूंडरी ज्ञान चंद, बीईओ कलायत जगदीश चंद्र, प्रिंसीपल डाईट रफिया राम, कार्यकारी अभियंता विजिलेंस कार्यालय के एसडीओ सुभाष वर्मा, आरकेएसडी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर सीवी सैनी, सहायक पौध संरक्षण अधिकारी मनीष वत्स तथा एसडीओ काडा संत राम शामिल हैं।
कलायत विधानसभा क्षेत्र : कलायत विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सुपरवाइजरी अधिकारियों में एसडीओ आप्रेशन नंबर 1, पूंडरी रामभज यूएचबीवीएन चीका के एसडीओ राजेंद्र कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी एसके पांचाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान, ढि़लोड, कैथल नगर पालिका सचिव जितेंद्र सिंह, मार्किट कमेटी कलायत की सचिव सविता चौधरी, बीईओ गुहला प्रेम सिंह पूनिया, एसडीओ सिंचाई विभाग पवन जीत, आरकेएसडी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर आरपी मोन, पीडब्ल्यूडी कैथल के एसडीओ अमित कौशिक, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर कैथल इलेक्ट्रिक सब डिविजन के एसडीई सुरेश कुमार शामिल हैं।
कैथल विधानसभा क्षेत्र : कैथल विधानसभा क्षेत्र के लिए जिन अधिकारियों को सुपरवाइजरी अधिकारी लगाया गया है। उनमें सब अर्बन कैथल के एसडीओ राजीव ढिल्लो, एसडीओ आप्रेशन डिवीजन कैथल सत्यवान नैन, एसडीओ ऑपरेशन डिवीजन कलायत रवि काजल, ईईपीएच डिवीजन 2 कर्मवीर सिंह, बीईओ राजौंद दलीप सिंह, नगर परिषद कैथल के एमई सतीश शर्मा, पशुपालन विभाग के एसडीओ मान सिंह, यूएचबीवीएन ढांड के एसडीओ सुरेश कुमार, जल सेवाएं मंडल कैथल के एसडीओ एके गुप्ता, आरकेएसडी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर एसएस ढुल तथा पूंडरी जल सेवाएं कैथल के एसडीओ रणबीर सिंह शामिल हैं।
पूंडरी विधानसभा क्षेत्र : इसी प्रकार पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सुपरवाइजरी अधिकारियों में अर्बन कैथल के एसडीओ एमजी जिंदल, यूएचबीवीएन सीवन के एसडीओ सेवा राम, जिला खेल अधिकारी वाईएस गोयत, मार्किट कमेटी पाई के सचिव धर्म सिंह, डीईईओ कैथल सतीश राणा, बीईओ सीवन बालकिशन, पीडब्ल्यूडी कैथल के एसडीओ वरूण कंसल, पंचायती राज कलायत के एसडीओ अशोक गोयल, जल सेवाएं बीएमएल कैथल के एसडीओ ईश्वर सिंह ढांढा व बलराज सिंह तथा सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी सुरेंद्र मोर नियुक्त किए गए हैं। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.