www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
चकूला . शिक्षा सदन में आमरण अनशन पर बैठे तीन कंप्यूटर टीचर्स की हालत बिगड़ गई है। जिसके बाद संदीप कुमार, निर्मला देवी, बलविंदर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को अनशन का चौथा दिन था। कंप्यूटर शिक्षकों ने बताया कि जहां एक तरफ शिक्षा विभाग के आला अधिकारी घरों में आराम फरमा रहे हंैं, वहीं धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक ठंड व बारिश से जूझ रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षकों ने लैब सहायकों के बयान का खंडन किया है। लैब सहायकों के प्रधान सुरेंद्र ने बयान दिया था कि लैब सहायक भी कंप्यूटर शिक्षकों के साथ धरने पर बैठेंगे लेकिन कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इसका खंडन किया है।
उनका कहना है कि कंप्यूटर टीचर्स के साथ कोई लैब धरना नहीं दे रहे।
कंप्यूटर टीचर्स का अनशन जारी ,बिगड़ रही है अनशनकारियों की तबीयत
ReplyDeleteपंचकूला के सैक्टर-5 के शिक्षा सदन के सामने अपनी मांगों को लेकर 27 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे कम्पयूटर टीचरों कि हालत बिगड़ने लगी है। आमरण अनशन पर बैठे 63 कम्पयूटर टीचरों में से तीन की हालत बिगड़ने के चलते उन्हें पंचकूला सैक्टर 6 के सामान्य अस्पताल में लाया गया जहां से जांच के बाद सभी टीचर वापस आ गए। शिक्षकों कि मांग है कि जब तक उन्हें शिक्षा विभाग के अधीन नही लिया जाता तब तक वह आमरण अनशन जारी रखेंगे। वहीं आमरण अनशन पर बैठे टीचरों कि रेगुलर मेडिकल जांच भी डॉक्टरों की ओर की जा रही है। वहीं टीचरों ने आरोप लगाया कि अभी तक उन्हें सरकार का कोई भी आला अधिकारी मिलने के लिए नही पहुंचा है।
Hooda sarkar ko iska jawab hum sab mil ke aane wale election mai denge.
ReplyDeleteJai Hind
Computer faculty jindabad, Hooda sarkar murdabaad..
ReplyDeleteJai Hind