Budget 2014 Haryana- शिक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयास कम दिखाई दिया।


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हर और से दिशाहीन बजट

शिक्षा के लिए पहल नहीं

सरकार प्रदेश के विश्वविद्यालयों को भी फंड दे सकती थी। जिससे की शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। शिक्षा के क्षेत्र में वित मंत्री ने बजट की घोषणा तो कि है लेकिन यह सभी रुटिन की तरह ही रहा। शिक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयास कम दिखाई दिया। प्रदेश के विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए अतिरिक्त फंड भी दिया जाना चाहिए था। इस तरह से बजट पूरी तरह से अर्थव्यवस्था को दिशा न दिखाने वाला कहा जा सकता है। प्रो. एनके बिश्नोई हरिभूमि न्यूज. हिसार

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर एनके बिश्नोई का कहना है कि बजट का काम अर्थव्यवस्था को दिशा देना है। वित मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने जो बजट पेश किया है, वह बजट को नई दिशा देने वाला नहीं है।

सही प्लानिंग नहीं

प्रदेश की अर्थव्यवस्था इस समय सही चल रही है। आर्थिक विकास की दर 8.7 प्रतिशत है, जो कि देश की आर्थिक विकास दर से करीब दो प्रतिशत ज्यादा है। इस लिहाज से प्रदेश की गिनती देश के अच्छे राज्यों में है। बावजूद इसके वित मंत्री ने रुटिन से हटकर बजट में कोई नया काम नहीं किया। बजट में इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड बनाना जरुर सराहनीय काम है। इस बोर्ड के माध्यम से प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के जरिए निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

प्रदेश के एनसीआर में पड़ने वाले हिस्से तक ही कुछ औद्योगिक विकास हो सका है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों में औद्योगिक विकास न के बराबर ही है। प्रदेश की आर्थिक विकास दर अच्छी चलने के बावजूद उद्योगों के लिए कोई घोषणा न हो पाना निराशाजनक ही रहा।

बजट में यह कोशिश होनी चाहिए थी कि प्रदेश के आंतरिक हिस्सों में भी औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए हरियाणा के लोगों को सरकार बिजनेस इक्विटी के जरिए पैसा दे सकती है। प्रदेश के जो लोग उद्योग करना चाहते हैं उनको बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के सभी जिलों में उद्योग पनपे। नए उद्योग लगाने के लिए टैक्स में छूट भी दी जा सकती थी। औद्योगिकरण के लिए अलग से बजट की भी घोषणा होनी चाहिए थी लेकिन बजट में ऐसा नहीं दिखा। जिससे उद्योगपति निराश ही होंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.