CTET result summary


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
ctetनतीजे शुक्रवार देर शाम घोषित कर दिए।
16 फरवरी 2014 को आयोजित हुई इस
परीक्षा में देश भर से पेपर-1 व पेपर-2 के लिए
महज 13,428 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई
किया है। पेपर-1 का पास प्रतिशत 3.39
फीसदी व पेपर-2 का महज 1.08 फीसदी रहा।
जिस भी परीक्षार्थी ने किसी पेपर में 60
फीसदी व उससे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे,
वही उत्तीर्ण हुआ है।
सीबीएसई की ओर से घोषित यह नतीजे
cbse.nic.in और ctet.nic.in पर देखे
जा जा सकते हैं। देश भर से इस टेस्ट में 8.26
लाख लोगों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से
पेपर-1 में 2,30,909 उम्मीदवारों ने
परीक्षा दी थी।
वहीं पेपर-2 में कुल 5,19,813 परीक्षा में बैठे थे।
अधिकारियों के मुताबिक बीते साल के मुकाबले में
परीक्षा के नतीजे उत्साहवर्धक नहीं है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.