www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
ज्वाइनिंग से पहले मेडिकल बनाने में छूटा पसीना
भास्कर न्यूज- जींद
दर्जा उन्हें द्वितीय श्रेणी का मिला है। जिन्हें कल स्कूल जाकर बच्चों को अनुशासन का पाठ
पढ़ाना है आज वे खुद ही अपने हालात
को कोस रहे थे। सुबह से शाम तक
लंबी लाइन में लगे पर आगे
चहेतों की फाइल जमा होती रही। यह
आलम सामान्य अस्पताल में नवनियुक्त
पीजीटी यानि स्कूल लेक्चरर का था।
ज्वाइनिंग से पहले मेडिकल करवाने के
लिए इन उम्मीदवारों के पसीने छूटे।
महिला और पुरुष पीजीटी दिनभर
मेडिकल के लिए आपाधापी और हंगामे
को झेलते रहे।
मेडिकल के लिए भागदौड़
हाल ही में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
((पीजीटी)) की चयन
प्रक्रिया पूरी हुई है। चयनित
उम्मीदवारों को सेंटर अलॉट हो चुके हैं
और उन्हें ज्वाइनिंग से पहले मेडिकल
सर्टिफिकेट देना है। जिले में 300 के
करीब लेक्चरर की नियुक्ति हुई है। अब
चयनित उम्मीदवार को 15 दिन के अंदर
मेडिकल कराकर ड्यूटी ज्वाइन करने के
निर्देश मिले हैं। जल्द से जल्द ज्वाइनिंग
करने को लेकर गुरुवार को 200 के करीब
महिला एवं पुरुष पीजीटी मेडिकल
करवाने के लिए पहुंच गए। मेडिकल
को लेकर यहां अव्यवस्था का माहौल
रहा। इसके लिए 800 रुपए और 100 रुपए
एक्सरे फीस निर्धारित है। फाइल
जमा करवाते समय यह फीस
भी जमा करवा नी है। फाइल
जमा करवाने के लिए एक
व्यक्ति की ड्यूटी लगी थी। एक
व्यक्ति से संभालना मुश्किल हो गया।
अव्यवस्था यह रही कि पहले
तो पीजीटी लाइन में लगे रहे, लेकिन आगे
काउंटर पर चहेतों की सीधे फाइल
जमा होती रही। इसे यहां हंगामे
की स्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment