Samsung galaxy s5 आपके दिल का हाल भी बताएगा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
आखिरकार भारत में कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को अपना आधुनिकतम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 5 लॉन्?च कर दिया। इस फोन की कीमत 51,000 से 53,000 रुपये के बीच होगी। और 11 अप्रैल से पूरी दुनिया में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। यह दूसरी पीढ़ी का फोन पिछले महीने बार्सिलोना में दिखाया गया था। इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट और हार्ट सेंसर भी है। 
Cardiograph app heart rate monitor

यह हार्ट सेंसर आपके दिल का हाल भी बताएगा।
स्मार्टफोन की खूबियां
ञ्चइसमें 16 एमपी का कैमरा भी है जो 4-के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
ञ्चइसका स्क्रीन 5.1 इंच का एमोलेड है और इसका रिजॉल्यूशन 192031080 पिक्सल है।
ञ्चइसका ओएस 4.4.2 ऐंड्रॉयड (किटकैट) है।
ञ्चइसमें एक्जीनॉस ओक्टा कोर प्रॉसेसर है और इसका रैम 2जीबी है।
ञ्चइसकी इंटरलन स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है।
ञ्चइसमें माइक्रो एसडीस्लॉट है।
ञ्चयह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।
ञ्चइसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर है।
ञ्चइसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और एनएफसी (नियर फील्ड क्म्युनिकेशन) है।
ञ्चइसमें ऐक्सेलरॉमीटर, कम्पस, बैरोमीटर है।
ञ्चइसकी बैटरी 2800 एमएएच की है और इसका वजन 145 ग्राम है।
दिल का हाल बताएगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्?सी एस-5 लॉन्?च, 53,000 रुपए तक कीमत 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.