सभी जिला मुख्यालयों पर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने का निर्णय


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सभी जिला मुख्यालयों पर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने का निर्णय......................
हरियाणा सरकार ने भारी परिवहन वाहनों के चालन के प्रशिक्षण की सुविधा का विस्तार करते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर हरियाणा परिवहन के डिपो पर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इन ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों में प्रशिक्षु ड्राइवरों को हरियाणा परिवहन के कुशल ड्राइवरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिन्हें हरियाणा परिवहन से सेवानिवृत्ति के उपरांत अनुबंध आधार पर चालक प्रशिक्षकों के रूप में नियुक्ति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि शुरूआत में प्रत्येक ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में हरियाणा परिवहन की दो पुरानी बसों को उपलब्ध करवाया जायेगा तथा इन बसों को दो तरफ से नियंत्रित किया जा सकेगा। प्रत्येक ट्रेनिंग बस के लिए अनुबंध आधार पर एक प्रशिक्षक चालक नियुक्त किया जायेगा। इस समय हरियाणा परिवहन द्वारा सात स्थानों पर ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल चलाये जा रहे है। इनमें ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मुरथल (सोनीपत), हरियाणा रोडवेज सेंट्रल वर्कशाप, करनाल व हिसार, हरियाणा रोडवेज वर्कशाप, गुडग़ांव व रोहतक, हरियाणा रोडवेज डिपो, चरखी दादरी (भिवानी)शामिल हैं। इसके अलावा, वाहन विनिर्माता कंपनियों के सहयोग से बहादुरगढ़, कैथल तथा रोहतक में चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान चल रहे है। सभी जिला मुख्यालयों पर भारी परिवहन वाहनों के चालन के प्रशिक्षण की सुविधा मिलने से प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा तथा भारी परिवहन वाहनों का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए फर्जी तौर-तरीकों पर भी रोक लगेगी। इससे प्रदेश में भारी परिवहन बसों के लिए कुशल ड्राइवरों की कमी को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age