www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब सभी विषयों में दे सकेंगे ऑन डिमांड परीक्षा
अमित भारद्वाज
हिसार। अब हरियाणा ओपन स्कूल के दसवीं कक्षा के परीक्षार्थी सभी अनिवार्य विषयों की ऑन डिमांड परीक्षा दे सकेंगे।
अभी तक सिर्फ दो विषयों विज्ञान व गणित को ही शामिल किया गया था। मगर जुलाई में होने वाली ऑन डिमांड परीक्षा में विज्ञान, गणित के साथ साथ अंग्रेजी, हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा भी दे सकेंगे। ओपन स्कूल के इस फैसले से 35 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को फायदा होगा।
अगर किसी परीक्षार्थी की अंग्रेजी, हिंदी या सामाजिक विज्ञान में कंपार्टमेंट आ जाती थी, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा (सितंबर-अक्टूबर) का इंतजार करना पड़ता था। मगर ऑन डिमांड परीक्षा में ये विषय शामिल होने से उस परीक्षार्थी के पास ढेर सारे विकल्प होंगे।
2012 में शुरू हुई थी परीक्षा
हरियाणा ओपन स्कूल ने जुलाई 2012 में ऑन डिमांड परीक्षा सिस्टम शुरू किया था। इसके तहत परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा (सितंबर-अक्टूबर) और वार्षिक परीक्षा (मार्च-अप्रैल) के अलावा हर महीने परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि से लगभग 20-25 दिन पहले परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है, बल्कि फीस भी ऑनलाइन भरी जाती है। हालांकि अभी तक सिर्फ बोर्ड मुख्यालय भिवानी में ही इस परीक्षा का सेंटर बनता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑन डिमांड परीक्षा सिस्टम नेशनल ओपन स्कूल में लागू हो चुका है।
जुलाई से दसवीं के सभी अनिवार्य विषयों की होगी यह परीक्षा
अभी तक सिर्फ दो विषय किए गए थे शामिल
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment