अध्यापकों के अंतर जिला और अन्य सामान्य तबादलों की प्रक्रिया जून की छुट्टियां तक पूरी कर दी जाएगी।


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन ने कहा है कि अध्यापकों के अंतर जिला और अन्य सामान्य तबादलों की प्रक्रिया जून की छुट्टियां तक पूरी कर दी जाएगी। राजन ने यह आश्वासन पंचकूला में उनसे मिलने पहुंचे हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष वजीर सिंह के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने राजन को बताया कि मिडिल हेड को अभी तक डीडी पावर नहीं मिली है। रेशनेलाइजेशन नीति व्यवहारिक न करने से टीचर तंग हो रहे हैं और ट्रांसफर पॉलिसी लागू न होने के कारण अध्यापकों को दूर-दराज के क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। संघ ने प्रमोशन व नए सेवा नियमों में संशोधन, एक्सग्रेसिया समेत सभी स्कीमों का बजट जारी करने, नवनियुक्त पीजीटी को नियुक्ति देने और चतुर्थ श्रेणी के सभी पदों को भरने की मांग भी रखी।
मिडिल हैड को डीडी पावर का आदेश एक-दो दिन में
वजीर सिह के अनुसार, सुरीना राजन ने उन्हें बताया कि स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में मिडिल हैड को डीडी पावर देने के आदेश पर साइन हो चुके हैं। इसका पत्र एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के मिडिल हैड ग्रांट व अन्य फंड खुद खर्च कर सकेंगे। एलएलओ संबंधी ड्यूटियों के टीए/डीए पर राजन ने कहा कि संबंधित अध्यापक सामान्य टीए/डीए क्लेम कर सकते हैं। संघ ने मांग की कि सभी प्राथमिक स्कूलों में मुख्य शिक्षक का पद मंजूर किया जाए और जिन स्कूलों में १५० से अधिक छात्र हैं, वहां मुख्य शिक्षक को शैक्षणिक कार्यभार से मुक्त रखा जाए, कक्षा 6 से 8 तक 35 बच्चों का सेक्शन हो, मास्टर/सीएंडवी/टीजीटी के साप्ताहिक पीरियड 36 किए जाएं। संघ का तर्क है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। संघ ने विद्यालयों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी विशेषकर स्वीपर के पदों को भरने पर भी जोर दिया।
शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन ने
दिया अध्यापक संघ को आश्वासन

5 comments:

  1. Kya june tk transfer ho jayegi? Abi tk to transfer ke liye koi link tk jari nhi hua....

    ReplyDelete
  2. lecturer to principal
    promotion????!???

    ReplyDelete
  3. lagta to nahi transfer hogi june tak

    ReplyDelete
  4. Mujhe to lgta h transfer hi nhi hogi.ye sarkar transfer krti h nhi...

    ReplyDelete
  5. Kya september se phle inter distric transfer ho jayegi.....
    Plz reply sir

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.