www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब स्कूलों में प्रार्थना के बाद होंगे 'एक्टीविटी बेस्ड' रूचिकर कार्यक्रम
स्कूलों में लागू होगा जीरो पीरियड रचनात्मक प्रारूप
भास्कर न्यूज त्न रेवाड़ी
रेवाड़ी खण्ड शिक्षा संसाधन केन्द्र में एक शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राध्यापकों के अलावा डाइट हुसैनपुर के विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी संगीता यादव की पहल व अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में शैक्षणिक माहौल में गुणात्मक सुधार पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विषयों करीब दो दर्जन प्राध्यापकों ने संबंधित विषयों के पाठ्यक्रम-प्रारुप, दैनिक प्रार्थना सभा, साप्ताहिक बालसभा, मासिक यूनिट टेस्ट, प्रभावी सदन प्रक्रिया, बहुआयामी कार्यकलापों पर आधारित शिक्षा, सांस्कृतिक पक्ष, खेलकूद तथा सांस्कारिक पक्ष को रचनात्मक एवं प्रभावी बनाने से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए तथा विचार एवं सुझाव दिए।
डीईओ संगीता यादव ने कहा कि फसली अवकाश के बाद सभी सरकारी स्कूलों में संबंधित प्रारुप को पूरी गंभीरता से लागू किया जाएगा। जिले के सभी स्कूलों ने प्रार्थना सभा के बाद जीरो पीरियड का रचनात्मक प्रारुप शामिल किया गया है। इसमें हर दिन 'एक्टीविटी बेस्ड' रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम की एकरूपता बनाए रखने के लिए सभी स्कूलों को विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया प्रारुप व्यवहारिकता से लागू करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसको व्यवहारिकता से लागू करने में सभी संगठनों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को आगे आना होगा। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के पूर्व राज्य प्रधान अनिल यादव के संचालन में आयोजित इस कार्यशाला में विशेष तौर पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. आरके शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक बीरेन्द्र सिंह, सत्यवीर नाहडिय़ा, कंवर सिंह, राजपाल यादव, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, ममता यादव आदि ने अपने विचार एवं सुझाव रखे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment