12वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
12वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई परीक्षा 27


Click here to enlarge image
बुधवार को सीबीएसई की 12वीं का रिजल्ट आने के बाद जींद में खुशी का इजहार करती छात्रएं। जागरणबुधवार को सीबीएसई की 12वीं का रिजल्ट आने के बाद जींद में खुशी का इजहार करती छात्रएं। जागरणजागरण संवादाता, पंचकूला : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। पंचकूला जोन के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर एवं चंडीगढ़ में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 89.39 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 80.37 है। ओवरऑल पास प्रतिशत 84.23 है। 1परीक्षा में कुल 1 लाख 42 हजार 385 छात्र-छात्रएं बैठे थे। 81,461 छात्रों में 65,474 उत्तीर्ण हुए, जबकि 60,924 छात्रओं में 54,458 छात्रएं सफल हुई हैं। सरकारी स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 75.45, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 79.58 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। प्राइवेट स्कूलों की लड़कियों का पास प्रतिशत 89.63 है। केंद्रीय तिब्बतन स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 85.06, जवाहर नवोदय विद्यालय के लड़कों का पास प्रतिशत 98.71 रहा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age