www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा में 65 साल में रिटायर होंगी आंगनबाड़ी वर्कर
चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल करने का फैसला किया है। इसकेसाथ ही इनका मानदेय बढ़ाने का भी फैसला किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि इससे राज्यभर में 25,962 आंगनवाड़ी केंद्रों में काम कर रहे 51,400 वर्कर व हेल्पर को फायदा पहुंचेगा।
60 वर्ष की आयु के बाद वर्कर व हेल्पर को काम करने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम होना होगा, जिसकेलिए उन्हें सिविल सर्जन की अध्यक्षता वाली कमेटी से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर 7500 रुपये और हेल्परों का मानदेय ढाई हजार से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है। मिनी आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय भी 3250 से बढ़ाकर चार हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment