डीएड प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट 94.52 प्रतिशत


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

डीएड प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट 94.52 प्रतिशत


जागरण संवाददाता, भिवानी : डीएड प्रथम परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2013) का परिणाम 94.52 प्रतिशत रहा है। 1बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा में 19406 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 18342 उत्तीर्ण घोषित किए गए। डीएड प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2012) का परिणाम 22.61 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 345 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 78 उत्तीर्ण घोषित किए गए। डीएड द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2012) का परिणाम 65.13 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 4784 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 3116 उत्तीर्ण घोषित किए गए। डीएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2012) का परिणाम 95.40 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 19817 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 18905 उत्तीर्ण घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि डीएड द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) (विशेष अतिरिक्त अवसर) परीक्षा अप्रैल 2014 (प्रवेश वर्ष 2011) का परिणाम 48.62 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 181 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 88 उत्तीर्ण घोषित किए गए। डीएड द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) (विशेष अतिरिक्त अवसर) परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2011) का परिणाम 54.55 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 11 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।1जागरण संवाददाता, भिवानी : डीएड प्रथम परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2013) का परिणाम 94.52 प्रतिशत रहा है। 1बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा में 19406 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 18342 उत्तीर्ण घोषित किए गए। डीएड प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2012) का परिणाम 22.61 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 345 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 78 उत्तीर्ण घोषित किए गए। डीएड द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2012) का परिणाम 65.13 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 4784 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 3116 उत्तीर्ण घोषित किए गए। डीएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2012) का परिणाम 95.40 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 19817 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 18905 उत्तीर्ण घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि डीएड द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) (विशेष अतिरिक्त अवसर) परीक्षा अप्रैल 2014 (प्रवेश वर्ष 2011) का परिणाम 48.62 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 181 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा उनमें से 88 उत्तीर्ण घोषित किए गए। डीएड द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) (विशेष अतिरिक्त अवसर) परीक्षा फरवरी 2014 (प्रवेश वर्ष 2011) का परिणाम 54.55 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 11 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।1

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.