www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
ज्वाइनिंग के लिए सीएम से मिले पीजीटी हिंदी
चंडीगढ़ : करीब दो माह से नियुक्तियों की प्रतिक्षा कर रहे 583
पीजीटी हिंदी (पुरुष) शिक्षक शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि चुनाव आयोग से
अनुमति मिलने के बावजूद उन्हें ज्वाइनिंग कराने में
देरी की जा रही है।
प्रदेश में करीब चार हजार हिंदी, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के
पीजीटी शिक्षकों को पहले ही ज्वाइन कराया जा चुका है।
उनकी काउंसलिंग 2-3 मार्च को हो चुकी, लेकिन 583
पीजीटी हिंदी (पुरुष) ऐसे रह गए, जिनकी काउंसलिंग
नहीं हो पाई थी और टेक्निकल एरर आने की वजह से उन्हें 85 डबल सेंटर
अलाट कर दिए गए। तिलकराज के नेतृत्व में उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके
आवास पर मुलाकात कर समस्या से वाकिफ कराया और चुनाव
आयोग का वह पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने नियुक्तियों के लिए
क्लीयरेंस दी है।
पीजीटी हिंदी (पुरुष) शिक्षक शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि चुनाव आयोग से
अनुमति मिलने के बावजूद उन्हें ज्वाइनिंग कराने में
देरी की जा रही है।
प्रदेश में करीब चार हजार हिंदी, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के
पीजीटी शिक्षकों को पहले ही ज्वाइन कराया जा चुका है।
उनकी काउंसलिंग 2-3 मार्च को हो चुकी, लेकिन 583
पीजीटी हिंदी (पुरुष) ऐसे रह गए, जिनकी काउंसलिंग
नहीं हो पाई थी और टेक्निकल एरर आने की वजह से उन्हें 85 डबल सेंटर
अलाट कर दिए गए। तिलकराज के नेतृत्व में उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके
आवास पर मुलाकात कर समस्या से वाकिफ कराया और चुनाव
आयोग का वह पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने नियुक्तियों के लिए
क्लीयरेंस दी है।
पंचकूला में दोबारा देंगे धरना
रोहतक : नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से खफा हिंदी विषय के चयनित
पीजीटी अध्यापकों ने मंगलवार से दोबारा पंचकूला में
शिक्षा सदन के आगे धरना देने का निर्णय लिया है। मानसरोवर
पार्क में हुई बैठक शिक्षा विभाग को नियुक्ति पत्र जारी करने के
लिए सोमवार तक का समय दिया गया।
पीजीटी अध्यापकों ने मंगलवार से दोबारा पंचकूला में
शिक्षा सदन के आगे धरना देने का निर्णय लिया है। मानसरोवर
पार्क में हुई बैठक शिक्षा विभाग को नियुक्ति पत्र जारी करने के
लिए सोमवार तक का समय दिया गया।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment