www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
निजी स्कूलों में भी चलेंगे वोकेशनल कोर्स
भूपेंद्र पंवार, सिरसा 1प्रदेश में सरकारी स्कूलांे के साथ-साथ अब निजी स्कूलों में भी वोकेशनल कोर्स की सुविधा उपलब्ध होगी। सरकारी सहायता प्राप्त और अर्ध सरकारी स्कूलों में भी सात प्रकार की वोकेशनल ट्रेड उपलब्ध होंगी। कुल विद्यार्थियों में आधी संख्या लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी तथा विद्यार्थियों को दो लेवल पूरा करने पर नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।1विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 240 सरकारी स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें रिटेल, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, आइटी, ब्यूटी एंड वेलनेर्स, पेशेंट केयर असिस्टंेट एंड फिजीकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स स्टैंड शामिल हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। सरकार की ओर से ‘नेशनल वोकेशनल एजुकेशन क्वालीफाई फ्रेम वर्क’ (एनवीईक्यूएफ) योजना चलाई जा रही है। पत्र में बताया गया है कि इस स्कीम में कुछ बदलाव किया गया है जिसके तहत फैसला लिया गया है कि अब प्रदेश के निजी स्कूलों में भी वोकेशनल कोर्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 1सूत्र बताते हैं कि योजना के तहत नियमावली बनाई जाएगी। जो स्कूल इन नियमों पर खरा उतरेंगे उन्हें इन कोर्स के लिए मान्यता दी जाएगी। स्कूलों की ओर से आवेदन आने के बाद विभागी टीम निरीक्षण करेगी और मान्यता के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। योजना के तहत प्रावधान किया गया है कि कुछ कोर्स करने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या में कम से कम आधी लड़कियों को दाखिला दिया जाएगा। इतना ही नहीं कोर्स के दो लेवल पूरा करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षा बोर्ड के माध्यम से प्रोत्साहन भी दिया जाएगा जिसकी प्रोत्साहन राशि 6500 रुपये होगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment