विवादित भर्ती के एचसीएस अफसरों को सरकार ने दी खास पदों पर पोस्टिंग


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

विवादित भर्ती के एचसीएस अफसरों को सरकार ने दी खास पदों पर पोस्टिंग

 
चंडीगढ़ त्न हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) के माध्यम से पिछले साल हुई भर्तियों में (हरियाणा सिविल सर्विस) एचसीएस की जिस सूची पर सवाल उठे, सरकार ने उस सूची के चयनित सभी अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दे दी है। इनमें कुछ एचसीएस को तो महत्वपूर्ण पदों पर लगाया गया है। इससे पहले सरकार ने इन सभी को आनन-फानन में बिना मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन के ही ज्वाइन करवाया था। इनमें बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव का दामाद, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन मनवीर भड़ाना की बेटी और सीएम ऑफिस और अन्य कई प्रभावशाली अफसरों के परिजन एवं रिश्तेदार शामिल हैं।
आरोप था कि इस सूची में जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ, उन्हें ऊंची पहुंच अथवा सिफारिश के आधार पर भर्ती किया गया है। इधर, भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज का कहना है ये तो पहले ही साबित हो गया था कि चहेतों को ही भर्ती किया गया है। अब उन्हें मलाईदार पोस्टिंग देने से इस आरोप की पुष्टि हो गई है। प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो इन भर्तियों की न केवल जांच करवाएंगे बल्कि सरकार में खुली इन दुकानों को बंद भी करवाएंगे। भर्तियों में गुजरात मॉडल लागू किया जाएगा, जिसमें एकेडमिक क्वालिफिकेशन के आधार पर मैरिट लिस्ट बनाकर नौकरियां दी जाएंगी।
तबादलों की सूची पढ़ें ...... संबंधित पुलआउट पर
इन्हें मिली पहली पोस्टिंग
सुधांशु गौतम, शिल्पी पत्तर, भारत भूषण गोगिया, डॉ. एकता चोपड़ा, मीनाक्षी दहिया, डॉ. ऋचा, राधिका सिंह, ममता, कुशल कटारिया, रोहित यादव, विजेंदर सिंह हुड्डा, गिरीश कुमार, गौरी मिढ्ढा, गौरव आंतिल, मीनाक्षी गोयल, जयदीप सिंह, प्रदीप, निर्मल नागर, प्रशांत, रुचि सिंह, पूजा भारती, गगनदीप सिंह, डॉ. किरण सिंह, महेश कुमार, रविंदर यादव, अमित कुमार पांचाल, गायत्री अहलावत, मनीष कुमार लोहान, विरेंदर सिंह और प्रद्युम्न सिंह। इन्हें अंडर ट्रेनिंग होते हुए भी सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीओ, रोडवेज में जनरल मैनेजर और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में ज्वाइंट डायरेक्टर जैसे पदों पर लगाया गया है।
साल का सबसे बड़ा प्रशासनिक बदलाव
लोस चुनाव में करारी हार के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में रविवार को साल का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत एचसीएस के 72 अफसरों के तबादले कर दिए गए।
एक पद पर दो अधिकारी!
जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सरकार ने जो तबादला लिस्ट जारी की उसमें गोहाना में उपमंडल अधिकारी के पद पर एक नहीं बल्कि दो नाम दिखाए गए हैं। इनमें आशिमा सांगवान और एसएस लोहचब का नाम है। यह पद राजीव अहलावत के तबादले से खाली है।
फेरबदल : विधानसभा चुनाव की दस्तक, ७२ अधिकारी इधर से उधर 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.