कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन चंडीगढ़

कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा सरकार ने कृषि एवं बागवानी विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग, राजकीय कला विद्यालय रोहतक तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों तथा अधिकारियों के वेतनमानों में संशोधन किया गया है। वित्त विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि कृषि एवं बागवानी विभाग में कृषि विकास अधिकारी और बागवानी विकास अधिकारी पद का वेतनमान पीबी-2 9300-34800 जीपी-3600 में संशोधन कर पीबी-2 9300-34800 जीपी-5400 किया है। खंड कृषि अधिकारी, तकनीकी सहायक तथा प्रदर्शक पद के वेतनमान पीबी-2 9300-34800 जीपी-4000 में संशोधन कर पीबी-2 9300-34800 जीपी-4200 तथा उपमंडल कृषि अधिकारी, विषय वस्तु विशेषज्ञ, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी, सहायक गन्ना विकास अधिकारी, गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक, सहायक गन्ना आयुक्त, सहायक विपणन अधिकारी, सहायक बीज उत्पादन अधिकारी, मृदा सर्वेक्षण अधिकारी, पुष्प विज्ञानी, सब्जी विशेषज्ञ, जिला बागवानी अधिकारी, फल विशेषज्ञ और अधीक्षक बागवानी पदों का वेतनमान पीबी-2 9300-34800 जीपी-4200 में संशोधन कर पीबी-2 9300-34800 जीपी-4600 किया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.