www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने जिला अध्यक्ष कंवरजीत की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कैथल के कार्यालय पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। संघ के राज्य लेखापरीक्षक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद भी जेबीटी व सी एंड वी अध्यापकों की कन्फर्मेशन व वरिष्ठता सूची कई मास से जारी नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि 2011 तक के जेबीटी व 2009 तक के सी एंड वी अध्यापकों की कन्फर्मेशन व वरिष्ठता सूची जारी करे अन्यथा आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष बूटा सिंह ने कहा की लगभग 90 प्रतिशत अध्यापकों की पर्सनल फाइल अधूरी पड़ी है या गुम हो चुकी हैं। इस कारण अध्यापक बेवजह कार्यालयों में धक्के खाने पर मजबूर हो रहे हैं। लेकिन बार-बार गुहार लगाने के बाद भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। जिला अध्यक्ष कंवरजीत सिंह ने कहा कि अधिकारी अध्यापकों की समस्याओं को निपटाने की बजाय लटकाने में विश्वास रखते हैं जिसके कारण कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं। मजबूरन अध्यापकों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। पूर्व सूचना होते हुए भी अधिकारी कार्यालय से नदारद थ। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 21 मई तक अध्यापकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 22 मई को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कैथल के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। धरने को बलजीत गोपेरा, कृष्ण आर्य, सतबीर, विजेंद्र मोर, रामफल, महाबीर, भूपेंद्र, कृष्ण कौशिक, सतीश शर्मा, रामपाल शर्मा, रणबीर राणा व हकूमत सिंह ने भी संबोधित किया।
कैथलत्न अध्यापक संघ के सदस्य धरने पर बैठे हुए।
अध्यापक संघ ने डीईओ कार्यालय के सामने जताया रोष, मांगें पूरी न होने पर 20 को करेंगे डीईओ का घेराव
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment