www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में दो नए
विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय किया है
जिसमें एक भिवानी में होगा और दूसरा जींद
में। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह
हुड्डा की अध्यक्षता में हुई हरियाणा कैबिनेट
की बैठक में इस सिलसिले में अध्यादेश पारित
किया गया।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बंसीलाल
की याद में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
का निर्माण भिवानी में
किया जाएगा जहां खेलों पर विशेष ध्यान
केंद्रित होगा।
यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति में
बताया गया कि हुड्डा के पिता और
स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत रणबीर सिंह
की याद में चौधरी रणबीर सिंह
विश्वविद्यालय का निर्माण जींद में होगा।
कैबिनेट ने हरियाणा के राष्ट्रीय
विधि विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डॉ.
बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय
विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत करने
का निर्णय किया है। कैबिनेट को सूचित
किया गया कि विश्वविद्यालय को राज्य से
धन प्राप्त होगा और इसे सेंटर ऑफ एक्सलेंस के
रूप में विकसित किया जाएगा जहां कानून
की सभी शाखाओं में शोध होगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment