Mr. Goel will firse judge from Haryana in Supreme Court


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा से पहले जज होंगे गोयल
उपलब्धि :
दयानंद शर्मा, चंडीगढ़1पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज व वर्तमान में उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आदर्श कुमार गोयल सुप्रीम कोर्ट में जज होंगे। सर्वोच्च न्यायालय की कोलीजियम ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश कर दी है। यह पहला मौका है कि जब कोई हरियाणवी सर्वोच्च न्यायालय में बतौर जज नियुक्त होगा।1पंजाब एवं हरियाणा के अलावा देश के अन्य हाईकोर्ट में हरियाणा के कई जज नियुक्त हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में कोई भी जज नियुक्त नहीं हो पाया था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जज सुप्रीम कोर्ट के जज बन चुके हैं लेकिन वे सभी पंजाब से जुड़े थे। ज. गोयल जुलाई 2001 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जज नियुक्त किए गए थे। उन्होंने 2 मई 2011 से 12 सितंबर 2011 तक कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर काम किया, जिसके बाद 20 दिसंबर को उनका तबादला गुवाहाटी उच्च न्यायालय चीफ जस्टिस के तौर पर कर दिया गया। ज. गोयल 12 अक्टूबर 2013 को उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए। 1हिसार शहर में 1953 में जन्मे, आदर्श कुमार गोयल ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है। 1974 में पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के सदस्य बने और 22 साल तक सुप्रीम कोर्ट, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत की। जस्टिस गोयल सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता व दिल्ली सरकार के वकील के तौर पर कई साल तक केस लड़ते रहे। 1सुप्रीम कोर्ट में आएंगे नए चेहरे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.